रायबरेली: जिले के लालगंज फतेहपुर मार्ग पर सरेनी थाना क्षेत्र के गेंगासो में दुर्घटना हुई. सोमवार की सुबह एक ट्रक और डंपर की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीचसी लालगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. डंपर चालक को प्राथमिक उपचार के बाद वहां से रवाना कर दिया गया.
ट्रक चालक की मौत
जिले के लालगंज फतेहपुर मार्ग पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. सोमवार तड़के एक ट्रक और डंपर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. लालगंज से फतेहपुर की ओर जा रहे ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
आस-पास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ट्रक चालक और डंपर चालक को इलाज के लिए सीएचसी लालगंज ले गई. यहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. विमल ने ट्रक चालक को मृत घोषित कर दिया और डंपर चालक को प्राथमिक उपचार के बाद वहां से रवाना कर दिया.