रायबरेली: रायबरेली एम्स में पहले बैच की 'पिन अप' सेरेमनी के साथ ही मेडिकल क्लासेज की औपचारिक शुरुआत हो गई है. जिसे ऐतिहासिक बताते हुए अध्यक्ष डॉ. प्रमोद गर्ग ने ईटीवी भारत से कहा कि अब वो दिन दूर नहीं, जब दिल्ली एम्स की तरह रायबरेली एम्स भी सफलता के परचम को लहराने में कामयाब होगा.
वहीं डॉ. प्रमोद गर्ग ने कहा कि क्वालिटी हेल्थकेयर की दिशा में एम्स जैसे संस्थानों का अभूतपूर्व योगदान रहा है. आने वाले एक साल में यहां भी चिकित्सकीय सुविधाओं के शुरू होते ही लोगों को अच्छा इलाज मिलेगा. इसके अलावा पीएम मोदी की फ्लैगशिप योजना 'पीएमजेवाई' को पूरा करने में रायबरेली एम्स का अहम योगदान होगा.
यह भी पढ़ें: चंदौली: सीएम योगी ने शहीद चंदन राय के परिजनों को किया सम्मानित, पिता का छलका दर्द
इसके साथ ही उन्होंने पहले बैच में मेडिकल के छात्र-छात्राओं के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल शुरुआती बैच में 56 स्टूडेंट्स का एडमिशन हुआ है. सभी के लिए पर्याप्त मात्रा में फैकल्टी भी आ चुकी है. इंफ्रास्ट्रक्चर रेडी होते ही दो सप्ताह के फाउंडेशन प्रोग्राम के बाद से नियमित पढ़ाई की शुरुआत हो जाएगी.