रायबरेली: जिले में सोशल मीडिया पर प्राइवेट नर्सिंग होम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डॉक्टर मृत बच्ची के परिजनों से बदसलूकी करता दिख रहा है और इलाज के बकाया पैसे न देने पर उन्हें जमीन में गाड़ने की धमकी भी दे रहा है.
जानकारी के अनुसार नसीराबाद थाना क्षेत्र के परैया छतोह निवासी जावेद वारसी की 8 साल की भांजी आसिफा बीमार थी. परिजन उसे इलाज के लिए बीती 11 सितंबर को मधुबन रोड स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम लेकर पहुंचे. अस्पताल स्टाफ ने बच्ची को तत्काल भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया. कुछ घंटों बाद बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने रोना-पीटना शुरू कर दिया.
ये सब देख वहां मौजूद चिकित्सक डॉ. धीरज चंदेल ने परिजनों को धमकाना शुरू कर दिया, साथ ही बचे हुए बिल की रकम जमा कर अस्पताल से चले जाने का फरमान सुना दिया. ऐसा न करने पर डॉक्टर ने पुलिस बुलाकर हवालात भिजवाने की धमकी भी दी और गुंडों से जमीन में गड़वाने की बात कही. अब इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने मामले की जांच कराने की बात कही है.