रायबरेली: हाल ही में नियुक्त हुईं रायबरेली की जिलाधिकारी लगातार अपनी कार्यशैली से चर्चा में हैं. उन्होंने कई विभागों का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों के पेंच कसे और समय पर योजनाओं को सम्पन्न करने के आदेश दिए. उन्होंने डिग्री कॉलेज के पास नेहरू नगर सड़क पर हो रहे फुटपाथ के निर्माण का औचक निरीक्षण किया.
निर्माण में खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय अधिकारियों और ठेकदारों को गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए. जिले में जब से नेहा शर्मा ने जिलाधिकारी का पद सम्भाला है, तब से वह लगातार अपने अधीनस्थों को कार्य प्रणाली में सुधार के लिए निर्देश दे रही हैं.
उन्होंने कई विभागों का औचक दौरा कर योजनाओं की हकीकत जानी. कलेक्ट्रेट के पड़ोस से गुजर रहीं जिलाधिकारी सड़क के निर्माण को चेक करने पहुंच गईं. डीएम ने निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता पर तो संतोष जाहिर किया, लेकिन फुटपाथ के निर्माण की गुणवत्ता पर नाराजगी जताई और तत्काल सुधारने के निर्देश दिए. डीएम नेहा शर्मा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि सड़क के निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया गया है. निर्माणाधीन सड़कों और फुटपाथों की व्यवस्था को जल्द से जल्द सुधारने के आदेश दिए हैं.