ETV Bharat / state

रायबरेली: वंशिका गुप्ता हत्याकांड के तीनों आरोपियों पर डीएम ने लगाया एनएसए - महावीर डिग्री कॉलेज की बीएससी तृतीय वर्ष छात्रा की हत्या

यूपी के रायबरेली जिले में हुए वंशिका गुप्ता हत्याकांड के तीनों आरोपियों पर कार्रवाई की गई है. इन तीनों आरोपियों पर डीएम ने एनएसए लगाया है. बता दें कि जिले में महावीर डिग्री कॉलेज की बीएससी तृतीय वर्ष छात्रा वंशिका गुप्ता का अधजला शव 1 फरवरी को बरामद हुआ था.

तीनों आरोपियों पर डीएम ने लगाया एनएसए
तीनों आरोपियों पर डीएम ने लगाया एनएसए
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 5:49 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जनपद के हरचंदपुर स्थित महावीर डिग्री कॉलेज की बीएससी तृतीय वर्ष छात्रा वंशिका गुप्ता का अधजला शव 1 फरवरी को बरामद हुआ था. हालांकि मृतका की शिनाख्त 2 फरवरी को ही संभव हो पाई. लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे इलाके में दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरा जनपद हिल गया था. बछरावां निवासी बीएससी की छात्रा के साथ हुई इस घटना ने सभी को झकझोर के रख दिया था. फरवरी में हुए वंशिका गुप्ता हत्याकांड के तीनों आरोपियों पर जिलाधिकारी रायबरेली द्वारा एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है.

डीएम का आदेश.
डीएम का आदेश.


दरअसल पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी को 5 फरवरी को ही पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली थी. इसके बाद अन्य दो को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस इंटेरोगेशन में आरोपियों ने बेहद निर्मम तरीके से पूरे हत्याकांड को अंजाम देने की बात कबूली थी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई करने की संस्तुति की थी. 27 अगस्त को जिलाधिकारी रायबरेली द्वारा इसकी स्वीकृति प्रदान करते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के आदेश जारी किए गए. इस विभत्स हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतुल गुप्ता निवासी ग्राम खारा थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी समेत बाकी दोनों आरोपियों ललित गुप्ता निवासी अहोरवा भवानी थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी और कृष्णचंद्र गुप्ता निवासी ग्राम दशवंतपुर थाना महाराजगंज रायबरेली के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 की उपधारा (2) के अंतर्गत कार्रवाई की गई है.

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि उक्त घटना से जिले की कानून एवं लोक व्यवस्था को गहरा आघात पहुंचा था. दिनदहाड़े बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा की जिंदा जलाकर की गई हत्या को अति गंभीर अपराध की श्रेणी में रखकर कार्रवाई की गई है. अगस्त में ही पीलीभीत से ट्रांसफर होकर आए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा इस मामले में त्वरित कार्रवाई की गई है.

रायबरेली: जनपद के हरचंदपुर स्थित महावीर डिग्री कॉलेज की बीएससी तृतीय वर्ष छात्रा वंशिका गुप्ता का अधजला शव 1 फरवरी को बरामद हुआ था. हालांकि मृतका की शिनाख्त 2 फरवरी को ही संभव हो पाई. लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे इलाके में दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरा जनपद हिल गया था. बछरावां निवासी बीएससी की छात्रा के साथ हुई इस घटना ने सभी को झकझोर के रख दिया था. फरवरी में हुए वंशिका गुप्ता हत्याकांड के तीनों आरोपियों पर जिलाधिकारी रायबरेली द्वारा एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है.

डीएम का आदेश.
डीएम का आदेश.


दरअसल पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी को 5 फरवरी को ही पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली थी. इसके बाद अन्य दो को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस इंटेरोगेशन में आरोपियों ने बेहद निर्मम तरीके से पूरे हत्याकांड को अंजाम देने की बात कबूली थी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई करने की संस्तुति की थी. 27 अगस्त को जिलाधिकारी रायबरेली द्वारा इसकी स्वीकृति प्रदान करते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के आदेश जारी किए गए. इस विभत्स हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतुल गुप्ता निवासी ग्राम खारा थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी समेत बाकी दोनों आरोपियों ललित गुप्ता निवासी अहोरवा भवानी थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी और कृष्णचंद्र गुप्ता निवासी ग्राम दशवंतपुर थाना महाराजगंज रायबरेली के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 की उपधारा (2) के अंतर्गत कार्रवाई की गई है.

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि उक्त घटना से जिले की कानून एवं लोक व्यवस्था को गहरा आघात पहुंचा था. दिनदहाड़े बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा की जिंदा जलाकर की गई हत्या को अति गंभीर अपराध की श्रेणी में रखकर कार्रवाई की गई है. अगस्त में ही पीलीभीत से ट्रांसफर होकर आए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा इस मामले में त्वरित कार्रवाई की गई है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.