सीतापुर: जनपद में बुधवार को सिधौली कस्बे में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंगदल की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में विभाग मंत्री आदित्य त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है. इस संकट काल में संगठन ने वृहद स्तर पर राहत और सेवा कार्य किया. साथ ही उन्होंने आगामी परिषद शिक्षा वर्ग के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया.
वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे विहिप के जिलाध्यक्ष बच्चे प्रसाद ने कहा कि, संकट की इस घड़ी में अधिक से अधिक सत्संग कराने और एक जुट होकर देश-धर्म और समाज हित में कार्य करने की जरूरत है.
लॉकडाउन में सराहनीय कार्य के लिए विभाग मंत्री आदित्य ने जिला सहमंत्री कृतार्थ मिश्र को श्री राम दरबार स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया. हिन्दू समाज हित में समर्पण भाव से कार्य करने वाले शिवम हिमालय श्रीवास्तव को जिला सह मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया. इसके साथ ही उत्तम गुप्त को नगर विशेष संपर्क प्रमुख का दायित्व सौंपा गया. बैठक के समापन पर सभी नवीन दायित्वधारियों का अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत किया गया.