रायबरेली: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकारी लगातार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. मंगलवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने लालगंज क्षेत्र का निरीक्षण किया. उन्होंने बक्शी मेमोरियल स्कूल, एसजेएस और बैसवारा स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर का भी जायजा लिया. इस दौरान खाने की कीमत 40 रुपये बताने पर डीएम ने एसडीएम को फटकार भी लगाई.
जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 44 केस सामने आ चुके हैं. जिला प्रशासन इस महामारी से लड़ाई में किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहता है. मंगलवार को जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना और पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने लालगंज में बने तीन क्वारंटाइन केंद्रों का जायजा लिया.
इस बीच खाने के बारे में डीएम के पूछने पर एसडीएम ने 40 रुपये का मूल्य बताया. इसके बाद डीएम ने एसडीएम को फटकार लगाते हुए लोगों को चाय नाश्ते के साथ खाना देने की बात कही. इस बीच वहां की सफाई व्यवस्था को देख उन्होंने मौजूद ईओ अनुराग को भी डांटा और साफ-सफाई की व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए.