ETV Bharat / state

रायबरेली: सोनिया गांधी से मदद मांगने गए दिव्यांग को कराया लंबा इंतजार - raibareli news

सोनिया गांधी लगातार पांचवी बार रायबरेली से सांसद चुनी गई हैं. इसी क्रम में बुधवार को वह रायबरेली कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने पहुंची.

दिव्यांग की मां.
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 6:23 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली : लगातार पांचवीं बार रायबरेली से सांसद चुनी गईं सोनिया गांधी जब जीत का आभार जताने रायबरेली पहुंची. तब कुछ ऐसे भी लोग सोनिया के दर पर गुहार लगाने पहुंचे जो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर थे और गंभीर बीमारी ने उनके जीवन में दुश्वारियों को भर दिया है. कई वर्षों से कांग्रेस का चुनाव में समर्थन करने वाली महिला जब अपने दिव्यांग बेटे के इलाज में मदद की आस के साथ सोनिया गांधी से मिलने पहुंची. तब उन्हें बताया गया कि करीब 05:00 बजे ही उनकी मुलाकात सोनिया से संभव हो सकेगी.

सोनिया गांधी से मदद मांगने गए दिव्यांग को कराया लंबा इंतजार

दिव्यांग को कराया घंटो इंतजार

  • दिव्यांग शहर के तिलियाकोट मोहल्ले का निवासी है.
  • महिला कई वर्षों से कांग्रेस का चुनाव में समर्थन करती रही है.
  • अपने दिव्यांग बेटे के इलाज में मदद मांगने के लिए आई थी.
  • सोनिया गांधी से मिलने भुएमऊ गेस्ट हाउस सुबह 08:00 बजे ही पहुंच गई थी.
  • उन्हें बताया गया कि करीब 05:00 बजे उनकी मुलाकात सोनिया से संभव हो सकेगी.

सोनिया गांधी से कम से कम उन्हें ट्राय साइकिल की उम्मीद है. साथ ही उसके पिता को नौकरी दिलाएं जाने की गुहार लगाने को लेकर भी वह सोनिया के दर पर पहुंची है.

-मेहाजबी, दिव्यांग की मां




रायबरेली : लगातार पांचवीं बार रायबरेली से सांसद चुनी गईं सोनिया गांधी जब जीत का आभार जताने रायबरेली पहुंची. तब कुछ ऐसे भी लोग सोनिया के दर पर गुहार लगाने पहुंचे जो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर थे और गंभीर बीमारी ने उनके जीवन में दुश्वारियों को भर दिया है. कई वर्षों से कांग्रेस का चुनाव में समर्थन करने वाली महिला जब अपने दिव्यांग बेटे के इलाज में मदद की आस के साथ सोनिया गांधी से मिलने पहुंची. तब उन्हें बताया गया कि करीब 05:00 बजे ही उनकी मुलाकात सोनिया से संभव हो सकेगी.

सोनिया गांधी से मदद मांगने गए दिव्यांग को कराया लंबा इंतजार

दिव्यांग को कराया घंटो इंतजार

  • दिव्यांग शहर के तिलियाकोट मोहल्ले का निवासी है.
  • महिला कई वर्षों से कांग्रेस का चुनाव में समर्थन करती रही है.
  • अपने दिव्यांग बेटे के इलाज में मदद मांगने के लिए आई थी.
  • सोनिया गांधी से मिलने भुएमऊ गेस्ट हाउस सुबह 08:00 बजे ही पहुंच गई थी.
  • उन्हें बताया गया कि करीब 05:00 बजे उनकी मुलाकात सोनिया से संभव हो सकेगी.

सोनिया गांधी से कम से कम उन्हें ट्राय साइकिल की उम्मीद है. साथ ही उसके पिता को नौकरी दिलाएं जाने की गुहार लगाने को लेकर भी वह सोनिया के दर पर पहुंची है.

-मेहाजबी, दिव्यांग की मां




Intro:रायबरेली:मदत की आस में सोनिया की चौखट पर पहुंचा दिव्यांग हमजा,लंबे इंतज़ार ने बढ़ाई दुश्वारियां


12 जून 2019 - रायबरेली

लगातार पांचवी बार रायबरेली से सांसद चुनी गई सोनिया गांधी जब जीत का आभार जताने रायबरेली पहुंची तो कुछ ऐसे भी सोनिया के दर पर गुहार लगाने पहुंचे जो आर्थिक रुप से बेहद कमजोर है और गंभीर बीमारी ने उनके जीवन में दुश्वारियों को भर दिया है।

कई वर्षों से कांग्रेस का चुनाव में समर्थन करने वाली मेहा जबी-अपने दिव्यांग बेटे हमजा के इलाज में मदत की आस के साथ सोनिया से मिलने भुएमऊ गेस्ट हाउस सुबह 08 बजे ही पहुंच गई थी पर उन्हें बताया गया कि करीब 05 बजे ही उनकी मुलाकात सोनिया से संभव हो सकेगी।






Body:शहर के तिलियाकोट मोहल्ले की निवासी हमजा के पिता मजदूरी करते है और उनकी माँ मेहा का कहना है कि सोनिया से कम से कम उन्हें ट्राय सायकिल की उम्मीद है साथ ही उसके पिता को नौकरी दिलाएं जाने की गुहार लगाने भी वो सोनिया के दर पर पहुंची है।हालांकि काफी समय बीत जाने के बावजूद उनकी मुलाकात की आस पूरी न होते देख उनके मन मे निराशा के भाव भी देखने को मिल रहे है।



बाइट : मेहा जबी- दिव्यांग हमजा की माँ

प्रणव कुमार - 7000024034




Conclusion:
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.