रायबरेली: शुक्रवार को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा अपने एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने CAA के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह कानून लोगों को उनके अधिकार दिलाने वाला है. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत संवाददाता से भी बात कर विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी.
पहले से ही तय था कार्यक्रम
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गई और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में आपका आना ये मात्र एक संयोग है या और कुछ. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पहले से ही तय था.
बौखलाया विपक्ष फैला रहा है भ्रांतियां
विश्व के ज्यादातर देश पीएम मोदी का सम्मान कर रहे हैं. इससे विपक्ष बौखला गया है और यही वजह है कि विपक्ष CAA को लेकर लोगों में भ्रांतियां फैला रहा है. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फैल रही इन अफवाहों को दूर करने के लिए रायबरेली में शुक्रवार को जन जागरुकता रैली का आयोजन किया गया है.
फिल्म कोई चर्चा का विषय नहीं है
दीपिका पादुकोण और उनकी फिल्म छपाक से जुड़े सवाल पर उप मुख्यमंत्री ने कहा, ये कोई चर्चा का विषय नहीं है. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अब उनके पास ज्यादा कुछ बचा नहीं है. इसीलिए सपा को पिक्चरबाजी का सहारा लेना पड़ रहा है.
गाजियाबाद के एसएसपी रहे वैभव कृष्ण व अन्य 5 आईपीएस के खिलाफ हुए एक्शन से जुड़े सवाल पर डिप्टी सीएम का कहना था कि सरकार द्वारा इस मामले पर कार्रवाई की जा चुकी है. इसलिए अब इस विषय मे कुछ भी कहना शेष नहीं है.