रायबरेलीः जिले के शिवगढ़ विकासखंड (Shivgarh block) के नेरुआ रायपुर गांव में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Maurya) ने कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बेरोजगार हो गए हैं उन्हें जनता ने सत्ता से बाहर कर बेरोजगार कर दिया है इसलिए उन्हें बेरोजगारी दिख रही है. वहीं, राम मंदिर निर्माण के सवाल पर उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने 2024 में राम मंदिर निर्माण पूरा होने की बात कही है. इससे राम भक्त खुश है लेकिन रामद्रोहियो के पेट मे दर्द हो रहा है. वहीं बिजली का बिल ज्यादा आने पर कहा कि बिजली आप ज्यादा जलाओगे तो बिल भी ज्यादा आएगा यदि बिल में किसी तरह की त्रुटि है तो उसकी शिकायत करिए वह ठीक किया जाएगा.
बताते चले कि रायबरेली के शिवगढ़ विकासखंड में आज उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के निरीक्षण के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. प्रशासन ने डिप्टी सीएम की अगवानी के लिए तैयारी की थी. उनकी अगवानी के दौरान भाजपा कार्यक्रताओं व वरिष्ठ नेताओं ने फूलमालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया. डिप्टी सीएम ने ब्लॉक के नेरुआ रायपुर गांव में बने नव निर्मित ओपेन जिम का निरीक्षण किया. साथ ही परिसर में पौधरोपण भी किया. इस दौरान उन्होंने गांव की चौपाल में भी शिरकत की. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की जनसमस्याओं को सुना. उन्होंने जनसमस्या को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए.
वहीं, बाराबंकी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. कहा कि राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि जनता से माफी मांगने के लिए यात्रा निकालनी चाहिए. साथ ही कहा कि अखिलेश यादव फ्रस्ट्रेशन में है. जिस तरह पानी के बिना मछली तड़पती है, अखिलेश यादव एंड पार्टी उसी तरह तड़प रही है. कहा कि अब यूपी में माफियागिरी नही चलेगी. कट्टा बम बनाने वाला काम नहीं हो सकता है. डिप्टी सीएम जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर अमेठी सीमा के सिधियावा गांव में चौपाल कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे. डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि छुट्टा जानवरों से राहत दिलाने का मेकैनिज्म तैयार किया है. जल्द ही इस समस्या का हल होगा. उन्होंने खुले मंच से अधिकारियों को आदेश दिया कि गांवों में स्थित चारागाहों की एक-एक इंच जमीन खाली कराई जाए.
ये भी पढ़ेंः नाबालिग से 15 साल पहले शादी की थी, दो बेटियां होने के बाद हुई गिरफ्तारी