रायबरेली: शनिवार की शाम जिला अस्पताल में उस समय अफरा तफरी मच गई जब जेल से ईलाज के लिए आए एक विचाराधीन बंदी का शव शौचालय में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और उसने शव को फंदे से उतरवाया.
इसी बीच आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मौजूद अधीनस्थों को मामले की जांच के निर्देश दिए. मृतक बंदी कल ईलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था और आज शाम को शौचालय गया था जहां उसका शव फंदे में लटका मिला.
जिले के पुरूष जिला अस्पताल में कल जिला जेल से ईलाज के लिए विचाराधीन बंदी राम बरन को भर्ती कराया गया था. राम बरन 2016 में बलात्कार के मामले में जेल लाया गया था. शाम वो शौचालय जाने को बोलकर गया था. जब देर तक वो वापस नहीं लौटा तो शौचालय में देखा गया, तो उसे फांसी के फंदे ओर लटका देख अस्पताल में सनसनी मच गई. मामले की सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस की टीम पहुंची और उन्होंने शव को फंदे से उतरवाया. इसी बीच अपर पुलिस अधीक्षक भी अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने मामले की जांच के निर्देश अधीनस्थों को दिए हैं. फिलहाल मृतक बंदी के परिवारीजनों को सूचना दे दी गई है और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.