रायबरेली: जिले के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के बांस गांव में एक ग्रामीण का शव गांव के बाहर आम के पेड़ से लटकता हुआ मिला. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. इसी बीच किसी ने पुलिस को भी सूचना दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार जिले के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के बांस गांव निवासी राम बहादुर का उसकी पत्नी सुमन से फरवरी माह में अलगाव हो गया था. वह इस बात को लेकर बहुत परेशान रहता था. कोरोना महामारी के चलते उसका काम काज भी बंद था, जिसकी वजह से वो दिन भर अपनी पत्नी को वापस लाने की जुगत में रहता था. अपने करीबियों से भी वो पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाया करता था. आज सुबह जब गांव के लोग गांव से बाहर निकले तो उसे आम के पेड़ से लटकता हुआ देखकर सनसनी मचा गई. शोर सुनकर ग्रामीण उस ओर भागे और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. इसी बीच पुलिस भी पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय ने बताया कि बांस गांव में युवक का शव मिला था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने और तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.