ETV Bharat / state

हजारों की घूस लेते लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा, कार्रवाई शुरू

रायबरेली में हजारों की घूस लेते लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया. इस मामले की जांच एंटी करप्शन टीम के द्वारा की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 10:50 PM IST

नुरुल उदा खान, प्रभारी एंटी करप्शन टीम लखनऊ ने दी जानकारी

रायबरेली: यूपी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर उनके ही कारिंदे पलीता लगा रहे हैं. घूस लेते हुए कई कर्मी एंटी करप्शन टीम के द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इसके बावजूद हालात नहीं सुधर रहे हैं. मंगलवार की देर शाम ऐसा ही एक मामला सामने आया. सदर तहसील में तैनात एक लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने 5 हजार की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद टीम ने आरोपी लेखपाल को सदर कोतवाली में ले जाकर मुकदमा दर्ज कराया.

जानकारी के अनुसार सदर तहसील के जोहवां शर्की में लेखपाल ओम प्रकाश मिश्रा के क्षेत्र में हरचन्दपुर थाना क्षेत्र का उंटी गांव मजरे पहाड़पुर गांव आता है. उंटी गांव निवासी सुभाष दशकों से गांव में बने अपने पैतृक मकान में निवास कर रहे हैं, लेकिन हाल ही में लेखपाल उनके घर पहुंचे और उनसे कहा कि उनका मकान सार्वजनिक भूमि पर बना है. अगर वो उन्हें 5 हजार रुपये नही देंगे तो वो उसे जेसीबी से गिरवा देंगे.

इसे भी पढ़े-घूस लेते लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

सुभाष ने लेखपाल को बहुत समझाया, लेकिन, वो मानने को तैयार नहीं हुए. थक हार कर सुभाष ने लेखपाल की शिकायत लखनऊ एंटी करप्शन टीम से की . इस पर आज निरीक्षक नुरुल उदा खान की अगुआई में एक टीम जिलाधिकारी के पास पहुंची. उन्होंने डीएम को इससे अवगत कराते हुए दो लोगों को साथ लेकर चार घंटे के अथक प्रयास के बाद ओमप्रकाश मिश्रा को 5 हजार की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा कर कार्रवाई शुरू कर दी. मामले की जांच एंटी करप्शन टीम के द्वारा की जाएगी.

यह भी पढ़े-बेटियों पर पिता रखता था गलत नजर, बेटा-पत्नी और साले ने गला काटकर मार डाला

नुरुल उदा खान, प्रभारी एंटी करप्शन टीम लखनऊ ने दी जानकारी

रायबरेली: यूपी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर उनके ही कारिंदे पलीता लगा रहे हैं. घूस लेते हुए कई कर्मी एंटी करप्शन टीम के द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इसके बावजूद हालात नहीं सुधर रहे हैं. मंगलवार की देर शाम ऐसा ही एक मामला सामने आया. सदर तहसील में तैनात एक लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने 5 हजार की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद टीम ने आरोपी लेखपाल को सदर कोतवाली में ले जाकर मुकदमा दर्ज कराया.

जानकारी के अनुसार सदर तहसील के जोहवां शर्की में लेखपाल ओम प्रकाश मिश्रा के क्षेत्र में हरचन्दपुर थाना क्षेत्र का उंटी गांव मजरे पहाड़पुर गांव आता है. उंटी गांव निवासी सुभाष दशकों से गांव में बने अपने पैतृक मकान में निवास कर रहे हैं, लेकिन हाल ही में लेखपाल उनके घर पहुंचे और उनसे कहा कि उनका मकान सार्वजनिक भूमि पर बना है. अगर वो उन्हें 5 हजार रुपये नही देंगे तो वो उसे जेसीबी से गिरवा देंगे.

इसे भी पढ़े-घूस लेते लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

सुभाष ने लेखपाल को बहुत समझाया, लेकिन, वो मानने को तैयार नहीं हुए. थक हार कर सुभाष ने लेखपाल की शिकायत लखनऊ एंटी करप्शन टीम से की . इस पर आज निरीक्षक नुरुल उदा खान की अगुआई में एक टीम जिलाधिकारी के पास पहुंची. उन्होंने डीएम को इससे अवगत कराते हुए दो लोगों को साथ लेकर चार घंटे के अथक प्रयास के बाद ओमप्रकाश मिश्रा को 5 हजार की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा कर कार्रवाई शुरू कर दी. मामले की जांच एंटी करप्शन टीम के द्वारा की जाएगी.

यह भी पढ़े-बेटियों पर पिता रखता था गलत नजर, बेटा-पत्नी और साले ने गला काटकर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.