ETV Bharat / state

शातिर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, तीन के पैर में लगी गोली, हालत गंभीर - news of rae bareli

रायबरेली पुलिस ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार (miscreants shot in Rae Bareli) किया. तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 2, 2023, 10:56 PM IST

रायबरेली: जिले में गुरुवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें पुलिस ने कार सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल बदमाशों को पुलिस ने सीएचसी बछरावां में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

मामला बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरदोई शारदा नहर के पास का है. गुरुवार देर रात पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी तेज रफ्तार संदिग्ध कार आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया. लेकिन, कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी और कार लेकर भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा शुरू किया. लेकिन, बदमाश लगातार पुलिस पर गोली चलाते रहे. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. अपने आप को घिरता देख सभी बदमाश कार छोड़कर नहर के किनारे जंगल की तरफ भागे. पुलिस के पीछा करने पर बदमाशों ने फिर से फायरिंग शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. इसमें तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी.

पकड़े गए तीनों बदमाशों की पहचान राघवेंद्र यादव (25) निवासी गुलाब राय जनपद प्रतापगढ़, रवि यादव (29) जनपद प्रतापगढ़ और रंजीत कुमार (33) जनपद प्रयागराज के रूप में हुई. यह सभी बदमाश एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के साथ ठगी करते थे. रायबरेली पुलिस को इन बदमाशों की काफी दिनों से तलाश थी. पुलिस को तीनों बदमाशों के पास से एक कार, 24000 रुपये नकद, तीन तमंचे, तीन खोखा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. गोली लगने से घायल सभी बदमाशों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर कर दिया गया. रायबरेली के जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. अनुराग शुक्ला ने बताया कि तीन घायलों को अस्पताल लाया गया है. जिनका इलाज शुरू कर दिया गया है. तीनों को मुठभेड़ में घायल होना बताया जा रहा है.

इस मामले में बछरावां थाना प्रभारी ब्रजेश राय ने बताया कि गुरुवार देर रात पुलिस टीम ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. तीनों जंगल की तरफ भागने की कोशिश कर रहे थे. तीनों को घेरकर पकड़ लिया गया. ये पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ के निवासी है और रायबरेली में वारदातों को अंजाम देकर भाग जाते थे. तीनों की तलाश लंबे समय से की जा रही थी.

यह भी पढे़ं: दिनदहाड़े बदमाशों ने व्यापारी से लूटे 7 लाख रुपये, बैंक के सामने से बैग छीनकर भागे

यह भी पढ़ें: जिला जेल से पेशी पर आया कैदी हवालात की दीवार फांदकर फरार, तलाश में जुटी टीमें

रायबरेली: जिले में गुरुवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें पुलिस ने कार सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल बदमाशों को पुलिस ने सीएचसी बछरावां में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

मामला बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरदोई शारदा नहर के पास का है. गुरुवार देर रात पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी तेज रफ्तार संदिग्ध कार आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया. लेकिन, कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी और कार लेकर भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा शुरू किया. लेकिन, बदमाश लगातार पुलिस पर गोली चलाते रहे. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. अपने आप को घिरता देख सभी बदमाश कार छोड़कर नहर के किनारे जंगल की तरफ भागे. पुलिस के पीछा करने पर बदमाशों ने फिर से फायरिंग शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. इसमें तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी.

पकड़े गए तीनों बदमाशों की पहचान राघवेंद्र यादव (25) निवासी गुलाब राय जनपद प्रतापगढ़, रवि यादव (29) जनपद प्रतापगढ़ और रंजीत कुमार (33) जनपद प्रयागराज के रूप में हुई. यह सभी बदमाश एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के साथ ठगी करते थे. रायबरेली पुलिस को इन बदमाशों की काफी दिनों से तलाश थी. पुलिस को तीनों बदमाशों के पास से एक कार, 24000 रुपये नकद, तीन तमंचे, तीन खोखा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. गोली लगने से घायल सभी बदमाशों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर कर दिया गया. रायबरेली के जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. अनुराग शुक्ला ने बताया कि तीन घायलों को अस्पताल लाया गया है. जिनका इलाज शुरू कर दिया गया है. तीनों को मुठभेड़ में घायल होना बताया जा रहा है.

इस मामले में बछरावां थाना प्रभारी ब्रजेश राय ने बताया कि गुरुवार देर रात पुलिस टीम ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. तीनों जंगल की तरफ भागने की कोशिश कर रहे थे. तीनों को घेरकर पकड़ लिया गया. ये पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ के निवासी है और रायबरेली में वारदातों को अंजाम देकर भाग जाते थे. तीनों की तलाश लंबे समय से की जा रही थी.

यह भी पढे़ं: दिनदहाड़े बदमाशों ने व्यापारी से लूटे 7 लाख रुपये, बैंक के सामने से बैग छीनकर भागे

यह भी पढ़ें: जिला जेल से पेशी पर आया कैदी हवालात की दीवार फांदकर फरार, तलाश में जुटी टीमें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.