रायबरेली: जिले में लगातार बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से जान माल का नुकसान हो रहा है. इसी के चलते हाल ही में 6 लोगों की जान जा चुकी है. सोमवार को भी डलमऊ क्षेत्र में एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई. मंगलवार को भी करंट लगने के कारण एक गाय की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक यह गाय गर्भवती थी. इस घटना के बाद लोगों में इसको लेकर आक्रोश बना हुआ है.
खंबे में करंट आने से हुई गाय की मौत
घटना शहर के पीएसी कैंप के पास की है, जहां एक खम्भे में करंट आ गया और लोगों ने इसकी सूचना बिजलीकर्मियों को दी, लेकिन वो मौके पर नहीं पहुंचे. जिसके बाद एक गाय की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई. इसके बावजूद भी बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है. लोगों का कहना है कि विभागीय लापरवाही के कारण बड़ा हादसा भी हो सकता है.