रायबरेली: भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सरकार कड़े कायदे कानून बनाती है. मगर फिरभी इस पर रोक लगती नहीं दिख रही. ताजा मामला शहर के शक्ति नगर में संचालित एफसीआई केंद्र का है, जहां पर काम कर रहे एक ठेकेदार ने केंद्र प्रभारी पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया. ठेकेदार का आरोप है कि हम लोगो के द्वारा अनाज लेकर आए ट्रकों से बोरी उतारने के नाम पर मजदूरों द्वारा केंद्र प्रभारी की शह पर ज्यादा पैसा वसूली का आरोप लगाया.
दरअसल एफसीआई में अनाज की ढुलाई के लिए ट्रकों का टेंडर उठाया जाता है. ट्रांसपोर्टरों को इसके लिए लगाया गया है. ऐसे ही एक ट्रांसपोर्टर अजमेरी ने आरोप लगाया कि ट्रकों के आने के बाद अनाज की बोरियां उतारने के लिए लगे श्रमिकों को जब इसके लिए कहा जाता है तो वो तय मानक से ज्यादा मजदूरी मांगते हैं न देने पर गाड़ियां कई-कई दिन खड़ी रहती हैं जिससे बहुत नुकसान होता है.
उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई लेकिन किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई.