ETV Bharat / state

रायबरेली: किसानों के मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेसी - रायबरेली कांग्रेस कार्यकर्ता

यूपी के रायबरेली जिले में किसानों के मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की. वहीं इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे.

Breaking News
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 7:28 PM IST

रायबरेली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में आज कांग्रेसी आक्रामक अंदाज में नजर आए. किसानों के मुद्दे पर सरकार पर हमलावर रुख अपनाकर तिलक भवन से नारेबाजी करते हुए कांग्रेसी कलेक्ट्रेट पहुंचे. कलेक्ट्रेट पहुंचकर कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम से संबोधित ज्ञापन सौंपा. हालांकि इस दौरान कांग्रेसी सरकार विरोधी नारेबाजी में इस कदर मशगूल थे कि उनको सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल ख्याल नहीं था.

'अन्नदाता परेशान और शासन-प्रशासन बेफिक्र'

कांग्रेस के रायबरेली जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर पार्टी के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता सड़कों पर उतरें है. अन्नदाता के लिए ये बेहद कठिन समय है. एक तरफ वैश्विक महामारी का प्रकोप है दूसरी तरफ सरकार की किसान विरोधी नीतियां हैं. उन्होंने कहा कि धान क्रय केंद्रों पर किसानों के धान को सही दामों में नहीं लिया जा रहा है. बिचौलिए व दलालों की गिरफ्त में सभी सरकारी केंद्र चलाए जा रहे हैं. सरकार दावे बड़े-बड़े कर रही हैं पर जमीनी सूरत इसके ठीक उलट है. कुछ कारण है कि आज कांग्रेसी सड़कों पर उतरे हैं और स्थानीय प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराना चाह रहे हैं.

'किसान विरोधी है केंद्र व प्रदेश सरकार'

कांग्रेस की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष शैलजा सिंह ने कहा कि सरकार का किसानों के प्रति लापरवाह रवैया बेहद निराशाजनक है. किसान विरोधी बिल लाकर सरकार ने अन्नदाता का उत्पीड़न किया है. और अब धान का समर्थन मूल्य न देकर सरकार किसानों का शोषण कर रही है. उन्होंने कहा कि बिजली के बिल का बोझ भी किसानों के ऊपर जरुरत से ज्यादा डाला जा रहा है. हर तरफ से किसानों को नुकसान पहुंचाने में सरकार योगदान दे रही है. यही कारण है कि कांग्रेसियों ने आज राष्ट्रपति के नाम से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा है. अगर जल्द इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो कांग्रेसी सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे.

रायबरेली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में आज कांग्रेसी आक्रामक अंदाज में नजर आए. किसानों के मुद्दे पर सरकार पर हमलावर रुख अपनाकर तिलक भवन से नारेबाजी करते हुए कांग्रेसी कलेक्ट्रेट पहुंचे. कलेक्ट्रेट पहुंचकर कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम से संबोधित ज्ञापन सौंपा. हालांकि इस दौरान कांग्रेसी सरकार विरोधी नारेबाजी में इस कदर मशगूल थे कि उनको सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल ख्याल नहीं था.

'अन्नदाता परेशान और शासन-प्रशासन बेफिक्र'

कांग्रेस के रायबरेली जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर पार्टी के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता सड़कों पर उतरें है. अन्नदाता के लिए ये बेहद कठिन समय है. एक तरफ वैश्विक महामारी का प्रकोप है दूसरी तरफ सरकार की किसान विरोधी नीतियां हैं. उन्होंने कहा कि धान क्रय केंद्रों पर किसानों के धान को सही दामों में नहीं लिया जा रहा है. बिचौलिए व दलालों की गिरफ्त में सभी सरकारी केंद्र चलाए जा रहे हैं. सरकार दावे बड़े-बड़े कर रही हैं पर जमीनी सूरत इसके ठीक उलट है. कुछ कारण है कि आज कांग्रेसी सड़कों पर उतरे हैं और स्थानीय प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराना चाह रहे हैं.

'किसान विरोधी है केंद्र व प्रदेश सरकार'

कांग्रेस की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष शैलजा सिंह ने कहा कि सरकार का किसानों के प्रति लापरवाह रवैया बेहद निराशाजनक है. किसान विरोधी बिल लाकर सरकार ने अन्नदाता का उत्पीड़न किया है. और अब धान का समर्थन मूल्य न देकर सरकार किसानों का शोषण कर रही है. उन्होंने कहा कि बिजली के बिल का बोझ भी किसानों के ऊपर जरुरत से ज्यादा डाला जा रहा है. हर तरफ से किसानों को नुकसान पहुंचाने में सरकार योगदान दे रही है. यही कारण है कि कांग्रेसियों ने आज राष्ट्रपति के नाम से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा है. अगर जल्द इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो कांग्रेसी सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.