रायबरेली: यूपीपीसीएल के कर्मचारियों के भविष्यनिधि में हुए घोटाले का मंगलवार को कांग्रेसियों ने विरोध किया. नाराज कांग्रेसियों ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का पुतला फूंका. इतना ही नहीं प्रदेश सरकार के साथ ही ऊर्जा मंत्री के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की.
ऊर्जा मंत्री का कांग्रेसियों ने पुतला फूंका
प्रदेश में यूपीपीसीएल के कर्मचारियों के भविष्यनिधि में हुए घोटाले का मामला तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है. इसी कड़ी में रायबरेली में भी कांग्रेसियों ने घोटाले के विरोध में प्रदेश सरकार और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.