रायबरेली: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में किसान जन जागरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में पार्टी के स्थानीय संगठन का दावा है कि हर रोज कम से कम 5 हजार किसानों से पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता रूबरू हो रहे हैं. साथ ही किसानों की समस्या के लिए पार्टी हर तरीके से संघर्ष को तैयार है. वहीं जिले के सभी 15 ब्लॉकों के किसानों से पार्टी कार्यकर्ता लगातार संपर्क में रहकर उनसे जुड़ी समस्याओं को लेकर सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने ईटीवी भारत को बताया कि 9 फरवरी से जनपद में किसान जन जागरण अभियान की औपचारिक रूप से शुरुआत हो चुकी है. साथ ही जिले के सभी 15 ब्लॉकों में हर रोज 20 से 30 की संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता किसानों से रूबरू हो रहे हैं. इस दौरान प्रतिदिन करीब 5 हजार किसानों से कांग्रेसी मिलकर उनकी समस्याओं के विषय में न केवल जानकारी जुटा रहे हैं, बल्कि निर्धारित प्रारूप में फॉर्म भी भरवा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: रायबरेली में बन रहा प्रदेश का पहला ड्राइवर ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर, जल्द होगी शुरुआत
जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि अगले चरण में इन सभी बातों को लेकर तहसील स्तर के अधिकारियों के समक्ष संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए प्रशासन पर दबाव डाला जाएगा. साथ ही किसी भी सूरत में किसानों का उत्पीड़न अब बर्दाश्त नहीं होगा.