रायबरेलीः कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन की वजह से आमजन को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है. हालांकि केंन्द्र व प्रदेश सरकार इस दिशा में आवश्यक कदम उठा रही है. कोरोना के खिलाफ सरकार की इस जंग में देश भर से जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन भी साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ
कोरोना वायरस से निपटने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष व रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी ने कोरोना से निपटने के लिए दरियादिली पेश की है. लोगों की समस्या को देखते हुए शुक्रवार को सोनिया गांधी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अपनी सांसद निधि से आवश्यकता के धन निकालने की बात कही. सोनिया गांधी कई दशकों से रायबरेली की सांसद हैं. उन्होंने शुक्रवार को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि किसी भी व्यक्ति को भूखा न रहने दिया जाए. साथ ही साबुन, मास्क व अन्य किसी वस्तु की जरूरत हो, तो उनके सांसद निधि से जितने भी धन की जरूरत हो निकाल लिया जाए.