लखनऊ: महात्मा गांधी की जयंती पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र में रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के शामिल होने के बाद पार्टी ने नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है. विधानसभा में शुक्रवार को सत्र में अदिति की उपस्थिति को अनुशासनहीनता बताते हुए कांग्रेस के नेता अजय कुमार लल्लू ने उनसे जवाब मांगा है.
पढ़ें: स्वाति मालीवाल ने मांगा योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा, कहा- पीड़िता को न्याय जरूर मिलेगा
अदिति ने दिया था ये बयान
बता दें कि बुधवार को रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने पार्टी लाइन के विपरीत जाकर सदन में भाषण दिया. उन्होंने सरकार के विकास कार्यों की खुलकर प्रशंसा भी की थी. अदिति सिंह ने कहा कि मैं शिक्षित हूं और विकास के साथ खड़ी हूं, विकास करना चाहती हूं. कांग्रेस विधायक ने कहा कि मैं योगी आदित्यनाथ सरकार के गांधी जयंती पर आयोजित इस सत्र का स्वागत करती हूं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांगा इस्तीफा
कांग्रेस के कार्यकर्ता रायबरेली में अपनी ही विधायक अदिति सिंह के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के मना करने के बाद भी विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लेने वाली कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिले में विरोध प्रदर्शन किया और उनके इस्तीफे की मांग की.