रायबरेली: हाईकमान के निर्देश पर रायबरेली के दो कांग्रेसी विधायकों के खिलाफ अब पार्टी ने हाईकोर्ट की शरण ली है. रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह व हरचंदपुर से विधायक राकेश सिंह की सदस्यता रद्द करने के मामले में कड़ा रुख दिखाते हुए कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा की ओर से इलाहाबाद हाइकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दाखिल की गई है. दोनों ही विधायक बतौर कांग्रेस के उम्मीदवार वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचित हुए थे.
दरअसल, रायबरेली के दोनों ही कांग्रेस विधायक चुनाव जीतने के बाद पार्टी से मुंहमोड़ चुके हैं. कई अवसरों पर कांग्रेस के नेतृत्व और नीतियों पर भी उन्होंने निशाना साधा है. विधायक अदिति सिंह ने हाल ही में योगी सरकार व कांग्रेस के बीच हुए बस विवाद पर भी बीजेपी को लेकर सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था. वहीं दूसरे विधायक जिले के हरचंदपुर विधानसभा से चुने गए राकेश सिंह हैं, वह एमएलसी दिनेश सिंह के छोटे भाई हैं और पंचवटी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. कांग्रेस छोड़कर भाजपा जॉइन करने वाले एमएलसी ने 2019 लोकसभा चुनावों में सोनिया गांधी के खिलाफ रायबरेली से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था.
14 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
कांग्रेस से बगावत करके भाजपा में शामिल हुए रायबरेली एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह की विधानसभा सदस्यता रद्द करने संबंधी याचिका पर 19 जून को होने वाली सुनवाई अब 14 जुलाई को होगी. इस मामले में बीते 9 जून को हाईकोर्ट में कांग्रेस की तरफ से याचिका दाखिल की गई थी. 12 जून को मामले को लखनऊ खंडपीठ में लिस्ट किए जाने के बाद 19 जून की तारीख फैसले के लिए तय की गई थी, लेकिन इस मामले में अगली सुनवाई अब 14 जुलाई को होगी.