रायबरेली : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को जनपद के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. आईटीआई मैदान में उनका हेलिकाप्टर उतरा. योगी यहां मंच से जिले की आठ सौ करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति से समाजवादी पार्टी का मतलब पूछोगे तो वह यही बोलेगा कि जिस गाड़ी में सपा का झंड़ा, समझो बैठा है कोई पेशेवर गुंडा.
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी हो, कांग्रेस हो या बहुजन समाज पार्टी, भ्रष्टाचार इनके जींस में है. भ्रष्टाचार के बगैर इनका काम ही नहीं चलता. इनकी विकास की कोई सोच ही नहीं है. इस दौरान पार्टी के विधायक से लेकर जिले के प्रभारी व पदाधिकारी मौके पर मौजूद दिखे.
दरअसल, रायबरेली कांग्रेस के गढ़ के तौर पर जाना जाता रहा है. लोकसभा में अमेठी से स्मृति ईरानी के जितने के बाद से भाजपा अब रायबरेली के गढ़ में भी सेंध लगाने में लगी है. इसी के चलते स्मृति ईरानी से लेकर कई बड़े चेहरे लगातार विधानसभा चुनावों में अपनी आमद दर्ज करा रहे हैं.
इसी कड़ी में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ भी शहर में पहुंचे. इस दौरान सीएम 833 करोड़ की लागत से बनी कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. सीएम को देखने के लिए हजारों की भीड़ मैदान में मौजूद दिखी.
'जिस गाड़ी में सपा का झंडा, उसमें बैठा कोई पेशेवर गुंडा'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान विपक्ष खासकर समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. कहा कि राज्य में पैसा पहले भी था लेकिन वह पैसा सत्ताधारी नेताओं की जेबों में चला जाता था. अब वह पैसा लोगों की दीवारों को तोड़कर निकाला जा रहा है.
समाजवादी इत्र का नारा देने वाले प्रदेश में किस प्रकार की बदबू फैलाते थे. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति से समाजवादी पार्टी का मतलब पूछोगे तो वह यही बोलेगा कि जिस गाड़ी में सपा का झंड़ा, समझो बैठा है कोई पेशेवर गुंडा.
गाड़ी पर लगा सपा का झंडा ही अराजकता का प्रतीक है. कानपुर मेट्रो उद्घाटन के दौरान भी सपा कार्यकर्ताओं ने दंगा भड़काने का काम किया.
वहीं कांग्रेस और बसपा पर भी तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश के हितों पर हमेशा कुठाराघात किया. अगर देश के अंदर आतंकवाद और भाषाई दंगा कराने की कोई जड़ है तो वह कांग्रेस ही है.
कहा कि समाजवादी पार्टी हो, कांग्रेस हो या बहुजन समाज पार्टी, भ्रष्टाचार इनके जींस में है. भ्रष्टाचार के बगैर इनका काम ही नहीं चलता. इनकी विकास की कोई सोच ही नहीं है.
सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले जो दंगाई प्रदेश में पर्व और त्योहारों से पहले दंगा करते थे, क्या अब उनमें यह दुस्साहस है कि वो अब फिर दंगा करें ? आज उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं कर सकता.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप