रायबरेली: यूपी के रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में पंचायत चुनावों में मिली हार से तिलमिलाए बीडीसी प्रत्याशी ने अपने साथियों के साथ जीते बीडीसी सदस्य के परिजनों पर हमला कर उन्हें जान से मारने का प्रयास किया. इस दौरान दबंगों ने उसके वाहन को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जहां मौके पर पहुंची पुलिस को देखते हुए हमलावर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे शमशेर मजरे कंदरावा गांव के रहने वाले हरेंद्र कुमार व राकेश ने पंचायत चुनावों में क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद के लिए चुनाव लड़ा था. जिसमें हरेंद्र जीत गया. जिसके चलते राकेश आए दिन हरेंद्र से लड़ाई-झगड़ा करने लगा.
मंगलवार की देर रात हरेंद्र का साला व भतीजा सब्जी लेने अपनी बोलेरो के साथ बाहर गए थे. इस दौरान चौराहे पर लाठी-डंडे से लैस बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया. जिसपर हरेंद्र के परिजन किसी तरह जान बचाकर एक घर में जा घुस गए. तभी हमलावरों ने उनके वाहन (बोलेरो) को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही हमलावर मौके से फरार हो गए. वहीं, पुलिस ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढे़ं- जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल...