ETV Bharat / state

शिक्षिकाओं के बीच मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाई, दोनों निलंबित - दो शिक्षकों में लड़ाई

रायबरेली में शनिवार को दो अध्यापिकाओं के बीच मारपीट मामले में बीएसए ने दोनों को निलंबित कर दिया है. साथ ही मामले की जांच नगर खंड शिक्षा अधिकारी को सौंप दी.

दो शिक्षक निलंबित.
दो शिक्षक निलंबित.
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 9:41 AM IST

रायबरेली: जिले के हरचंदपुर विकासखंड में संचालित कंपोजिट विद्यालय में प्रभारी इंचार्ज व सहायक अध्यापिका के बीच मारपीट मामले में बीएसए ने देर रात दोनों को निलंबित कर दिया है. मामले की जांच सदर बीईओ को सौंपी गई है. सरला त्रिपाठी को संताव खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय और प्रभारी इंचार्ज कुसुम जैन को महराजगंज खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : जब शिक्षक ही करें लड़ाई, बच्चें कैसे करें पढ़ाई

क्या है मामला
हरचंदपुर विकासखंड के फरीदपुर गांव में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कंपोजिट विद्यालय में शनिवार को तीसरी कक्षा के बच्चों को बुलाया गया था, लेकिन मौके पर चौथी कक्षा के बच्चे भी पहुंच गए. चौथी कक्षा के बच्चों को घर वापसी को लेकर प्रभारी इंचार्ज कुसुम जैन और सहायक अध्यापिका सरला त्रिपाठी में कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों हाथपाई करने लगे. मौके पर मौजूद ग्रामीणों में इस घटना को लेकर रोष है.

सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी हरचंदपुर भी मौके पर पहुंचे और दोनों के बीच समझौता कराकर मामले को रफा-दफा किया. देर शाम बीएसए आनंद स्वरूप शर्मा ने दोनों अध्यापिकाओं को निलंबित कर दिया. साथ ही मामले की जांच नगर खंड शिक्षा अधिकारी को सौंप दी. इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. फिलहाल मामले में बीएसए ने कैमरे के सामने चुप्पी साध ली, लेकिन ऑफ रिकार्ड कार्रवाई की बात कही है.

रायबरेली: जिले के हरचंदपुर विकासखंड में संचालित कंपोजिट विद्यालय में प्रभारी इंचार्ज व सहायक अध्यापिका के बीच मारपीट मामले में बीएसए ने देर रात दोनों को निलंबित कर दिया है. मामले की जांच सदर बीईओ को सौंपी गई है. सरला त्रिपाठी को संताव खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय और प्रभारी इंचार्ज कुसुम जैन को महराजगंज खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : जब शिक्षक ही करें लड़ाई, बच्चें कैसे करें पढ़ाई

क्या है मामला
हरचंदपुर विकासखंड के फरीदपुर गांव में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कंपोजिट विद्यालय में शनिवार को तीसरी कक्षा के बच्चों को बुलाया गया था, लेकिन मौके पर चौथी कक्षा के बच्चे भी पहुंच गए. चौथी कक्षा के बच्चों को घर वापसी को लेकर प्रभारी इंचार्ज कुसुम जैन और सहायक अध्यापिका सरला त्रिपाठी में कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों हाथपाई करने लगे. मौके पर मौजूद ग्रामीणों में इस घटना को लेकर रोष है.

सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी हरचंदपुर भी मौके पर पहुंचे और दोनों के बीच समझौता कराकर मामले को रफा-दफा किया. देर शाम बीएसए आनंद स्वरूप शर्मा ने दोनों अध्यापिकाओं को निलंबित कर दिया. साथ ही मामले की जांच नगर खंड शिक्षा अधिकारी को सौंप दी. इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. फिलहाल मामले में बीएसए ने कैमरे के सामने चुप्पी साध ली, लेकिन ऑफ रिकार्ड कार्रवाई की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.