ETV Bharat / state

ब्राह्मण सम्मेलन से बाकी दलों में मची खलबली, बहन मायावती ही बनेगी इस बार सीएम: सतीश मिश्रा - रायबरेली में बसपा का सम्मेलन

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के मद्देनजर बसपा जगह-जगह ब्राह्मण सम्मेलन कर रही है. इसी के तहत आज बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा रायबरेली पहुंचे हुए थे. यहां उन्होंने कहा कि प्रबुद्ध वर्ग बसपा के साथ है, और बहन मायावती ही इस बार मुख्यमंत्री बनेंगी.

ब्राह्मण सम्मेलन
बसपा का ब्राह्मण सम्मेलन
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 9:43 PM IST

रायबरेली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी दलों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बहुजन समाजवादी पार्टी, जो लंबे समय से प्रदेश की राजनीति में हाशिये पर है, वो भी हाथ पैर मारने लगी है. बसपा ने प्रदेश में प्रबुद्ध वर्ग को लुभाने व अपने साथ लाने के लिए जिलों में सम्मेलन करवा रही है.

इस कार्यक्रम की बागडोर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा को दी गई है. इसी कड़ी में आज सम्मेलन में शामिल होने के लिए सतीश मिश्रा रायबरेली पहुंचे. शहर के एक निजी होटल में यह कार्यक्रम आयोजित था. कार्यक्रम में भागीदारी की साथ ही 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में प्रदेश की सत्ता में बीएसपी के वापसी की बात भी कही.

बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा

दरअसल, बुधवार की शाम शहर के एक निजी होटल पहुंचे बसपा महासचिव सतीश मिश्रा का बसपा कार्यकर्ताओं ने फूल-माला, तिलक व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. साथ ही उन्हें ब्राह्मणों की निशानी फरसा भी भेंट किया गया. मंच पर फरसा लहराते हुए सतीश मिश्रा ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में प्रदेश में बसपा की सरकार बनवाने का संकल्प किया.

इसे भी पढे़ं-खुद की हत्या साबित करने को दरिंदे ने खेला खौफनाक खेल, मर्डर के बाद इस वजह से काट दिया प्राइवेट पार्ट

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सतीश मिश्रा ने कहा कि सबसे पहले हमारी पार्टी ने प्रबुद्ध सम्मेलन करने की घोषणा की. उनका कहना था कि इसको जैसे ही हमने शुरू किया, लोग हमसे जुड़ने लगे. इसे देखकर अन्य दलों में खलबली मच गई है. उन्होंने कहा कि अब बाकी सभी दल भी इसी राह पर चल पड़े हैं. इस बार प्रबुद्ध वर्ग बसपा के साथ मिलकर चलेगा और उनके योगदान से हम लोग आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में सत्ता पर काबिज होंगे.

रायबरेली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी दलों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बहुजन समाजवादी पार्टी, जो लंबे समय से प्रदेश की राजनीति में हाशिये पर है, वो भी हाथ पैर मारने लगी है. बसपा ने प्रदेश में प्रबुद्ध वर्ग को लुभाने व अपने साथ लाने के लिए जिलों में सम्मेलन करवा रही है.

इस कार्यक्रम की बागडोर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा को दी गई है. इसी कड़ी में आज सम्मेलन में शामिल होने के लिए सतीश मिश्रा रायबरेली पहुंचे. शहर के एक निजी होटल में यह कार्यक्रम आयोजित था. कार्यक्रम में भागीदारी की साथ ही 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में प्रदेश की सत्ता में बीएसपी के वापसी की बात भी कही.

बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा

दरअसल, बुधवार की शाम शहर के एक निजी होटल पहुंचे बसपा महासचिव सतीश मिश्रा का बसपा कार्यकर्ताओं ने फूल-माला, तिलक व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. साथ ही उन्हें ब्राह्मणों की निशानी फरसा भी भेंट किया गया. मंच पर फरसा लहराते हुए सतीश मिश्रा ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में प्रदेश में बसपा की सरकार बनवाने का संकल्प किया.

इसे भी पढे़ं-खुद की हत्या साबित करने को दरिंदे ने खेला खौफनाक खेल, मर्डर के बाद इस वजह से काट दिया प्राइवेट पार्ट

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सतीश मिश्रा ने कहा कि सबसे पहले हमारी पार्टी ने प्रबुद्ध सम्मेलन करने की घोषणा की. उनका कहना था कि इसको जैसे ही हमने शुरू किया, लोग हमसे जुड़ने लगे. इसे देखकर अन्य दलों में खलबली मच गई है. उन्होंने कहा कि अब बाकी सभी दल भी इसी राह पर चल पड़े हैं. इस बार प्रबुद्ध वर्ग बसपा के साथ मिलकर चलेगा और उनके योगदान से हम लोग आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में सत्ता पर काबिज होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.