रायबरेली: जनपद में गुरुवार को भाजपा महिला नेता की गाड़ी पर कुछ बाइक सवारों ने हमला (BJP woman leader car attacked) करके फरार हो गए. बताया जा रहा है कि वे अपने किसी परिचित को देखने के लिए महिला जिला अस्पताल पहुंची हुई थी. जब वे अस्पताल से बाहर निकली तो देखा कि उनकी गाड़ी का शीशा टूटा हुआ है. वहीं, सूचना के बाद भी पुलिस के मौके पर न पहुंचने पर भाजपा महिला नेता अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गई. उधर, उच्चाधिकारियों को जब मामले की जानकारी हुई तो वे मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.
जिले की सदर विधानसभा से भाजपा की ओर से अनिता श्रीवास्तव (BJP woman leader Anita Srivastava) ने विधानसभा का चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्हें हार का स्वाद चखना पड़ा. गुरुवार देर रात वो अपने किसी परिचित से मिलने के लिए जिला महिला अस्पताल पहुंची थी. इस दौरान कुछ बाइक सवार वहां पहुंचे और उनकी गाड़ी के आगे और पीछे वाले शीशों को तोड़कर फरार हो गए. भाजपा महिला नेता ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन काफी समय तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिसके बाद वे अपने समर्थकों के साथ मौके पर ही धरने पर बैठ गई.
यह भी पढ़ें: झगड़े के बाद पत्नी ने पति को मारा चाकू, हालत गंभीर
इसकी जानकारी होते ही कोतवाली और सीओ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं, अनिता श्रीवास्तव का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन से सुरक्षा देने की गुहार लगाई थी, लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई. अगर वे गाड़ी में मौजूद होती तो उनकी जान भी जा सकती थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप