रायबरेलीः कांग्रेस के गढ़ में उस समय राजनीतिक हलचल तेज हो गई, जब राहुल गांधी के खिलाफ भाजपाइयों ने मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गए. बीजेपी नेताओं ने एसपी को प्रार्थनापत्र देते हुए राहुल गांधी के प्रधानमंत्री पर डंडामार वाले बयान पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की. वहीं एसपी ने मामले में विधिक परामर्श लेने के बाद कार्रवाई की बात कही है.
राहुल के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे एसपी कार्यलय
बीजेपी के कुछ नेता शुक्रवार को हाथ में प्रार्थना पत्र लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे. बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एसपी से एफआईआर दर्ज करने के बात कही. बीजेपी के नगर अध्यक्ष संतोष पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राहुल गांधी ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री को डंडे से मारने और घर से न निकलने की बात कही है, इससे आहत होकर हम लोग राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने आए हैं.
यह भी पढ़ेंः-राहुल पर मोदी का पलटवार, कहा- 'लोगों का आर्शीवाद, डंडे का असर नहीं होगा'
बीजेपी के कुछ प्रतिनिधियों द्वारा एक प्रार्थना पत्र मिला है, जो भी मामला है उसपर विधिक राय लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-नित्यानन्द रॉय, अपर पुलिस अधीक्षक