ETV Bharat / state

रायबरेली में नमामि गंगे के तहत बनेगा बायो डायवर्सिटी पार्क

रायबरेली में नमामि गंगे के तहत गंगा के 10 किमी के दायरे में बायो डायवर्सिटी पार्क स्थापित किया जाएगा. वन विभाग ने जिले के डलमऊ तहसील में सालों पूरानी जोहवा नटकी झील को इसके लिए चिन्हित किया है.

रायबरेली में बनेगा बायो डायवर्सिटी पार्क.
author img

By

Published : May 21, 2019, 7:33 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली: नमामि गंगे के तहत गंगा के आस-पास की जगहों को विकसित किए जाने के मकसद से अब जिले में भी बायो डायवर्सिटी पार्क स्थापित किया जाएगा. शासन द्वारा निर्णय लिए जाने के बाद जिले के वन विभाग ने पहल करते हुए डलमऊ में जोहवा नटकी झील से लगी हुई भूमि पर इस पार्क को विकसित किया जाएगा. मेट्रोपोलिटन और बड़े शहरों की तर्ज पर अब जिले में भी विकसित होने वाले इस बायो डायवर्सिटी पार्क को पर्यटन के केंद्र के रुप में भी विकसित किया जाएगा.

रायबरेली में बनेगा बायो डायवर्सिटी पार्क.

जिले में बनेगा बायो डायवर्सिटी पार्क

  • जिले में वन विभाग ने नमामि गंगे के तहत गंगा के आसपास की जगहों को विकसित करने के लिए बायो डायवर्सिटी पार्क स्थापित किया जाएगा.
  • वन विभाग का दावा है कि स्थानीय प्रजाति के पेड़-पौधों के साथ कुछ विशेष प्रजाति के पेड़ों के सघन वृक्षारोपण भी किया जाएगा.
  • पार्क के अंदर ही मियावाकी हेतु छोटे क्षेत्र चयनित करके उन्हें भी खास तरह से विकसित करने के साथ विभिन्न जल स्त्रोतों को भी विकसित करने का लक्ष्य है.
  • गंगा के तट में होने के कारण इस पूरे स्थल को प्रकृति व पर्यावरण को ध्यान में रखकर मनोरम स्थल बनाने की मंशा है.
  • जिला स्तरीय टूरिस्ट स्पॉट के रुप मे इसको स्थापित किया जाएगा.
  • वन विभाग ने स्थलीय निरक्षण करने के बाद आगे की कार्रवाई करनी शुरु कर दी है.

नमामि गंगे के तहत गंगा के 10 किमी के दायरे में बायो डायवर्सिटी पार्क स्थापित किये जाने की मंशा से जिले के डलमऊ तहसील में सालों पूरानी जोहवा नटकी झील को चिन्हित किया गया है. जिले के लोगों को पर्यटन व मनोरंजन की दृष्टि से भी एक नया स्थल मिलने की उम्मीद है. डलमऊ की यह झील 35-40 हेक्टेयर भूमि के क्षेत्रफल में होने के कारण काफी बड़े एरिया में फैली हुई है, जो इस पार्क के स्थापित किये जाने के मकसद को पूरा करने में सहायक होगी. वनस्पति, पेड़ों के अलावा जीव-जंतु को सरंक्षित किए जाने के लिए पूरे स्थल को जिले का भव्य पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किए जाने की भी मंशा है.

-बृज मोहन शुक्ला, प्रभारी, नमामि गंगे प्रोजेक्ट, वन विभाग

रायबरेली: नमामि गंगे के तहत गंगा के आस-पास की जगहों को विकसित किए जाने के मकसद से अब जिले में भी बायो डायवर्सिटी पार्क स्थापित किया जाएगा. शासन द्वारा निर्णय लिए जाने के बाद जिले के वन विभाग ने पहल करते हुए डलमऊ में जोहवा नटकी झील से लगी हुई भूमि पर इस पार्क को विकसित किया जाएगा. मेट्रोपोलिटन और बड़े शहरों की तर्ज पर अब जिले में भी विकसित होने वाले इस बायो डायवर्सिटी पार्क को पर्यटन के केंद्र के रुप में भी विकसित किया जाएगा.

रायबरेली में बनेगा बायो डायवर्सिटी पार्क.

जिले में बनेगा बायो डायवर्सिटी पार्क

  • जिले में वन विभाग ने नमामि गंगे के तहत गंगा के आसपास की जगहों को विकसित करने के लिए बायो डायवर्सिटी पार्क स्थापित किया जाएगा.
  • वन विभाग का दावा है कि स्थानीय प्रजाति के पेड़-पौधों के साथ कुछ विशेष प्रजाति के पेड़ों के सघन वृक्षारोपण भी किया जाएगा.
  • पार्क के अंदर ही मियावाकी हेतु छोटे क्षेत्र चयनित करके उन्हें भी खास तरह से विकसित करने के साथ विभिन्न जल स्त्रोतों को भी विकसित करने का लक्ष्य है.
  • गंगा के तट में होने के कारण इस पूरे स्थल को प्रकृति व पर्यावरण को ध्यान में रखकर मनोरम स्थल बनाने की मंशा है.
  • जिला स्तरीय टूरिस्ट स्पॉट के रुप मे इसको स्थापित किया जाएगा.
  • वन विभाग ने स्थलीय निरक्षण करने के बाद आगे की कार्रवाई करनी शुरु कर दी है.

नमामि गंगे के तहत गंगा के 10 किमी के दायरे में बायो डायवर्सिटी पार्क स्थापित किये जाने की मंशा से जिले के डलमऊ तहसील में सालों पूरानी जोहवा नटकी झील को चिन्हित किया गया है. जिले के लोगों को पर्यटन व मनोरंजन की दृष्टि से भी एक नया स्थल मिलने की उम्मीद है. डलमऊ की यह झील 35-40 हेक्टेयर भूमि के क्षेत्रफल में होने के कारण काफी बड़े एरिया में फैली हुई है, जो इस पार्क के स्थापित किये जाने के मकसद को पूरा करने में सहायक होगी. वनस्पति, पेड़ों के अलावा जीव-जंतु को सरंक्षित किए जाने के लिए पूरे स्थल को जिले का भव्य पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किए जाने की भी मंशा है.

-बृज मोहन शुक्ला, प्रभारी, नमामि गंगे प्रोजेक्ट, वन विभाग

Intro:रायबरेली:जनपद में बनेगा बायो डाइवर्सिटी पार्क,डलमऊ में गंगा तट के नज़दीक पर्यटन के लिहाज़ से मनोरम स्थल बनकर होगा तैयार

21 मई 2019 - रायबरेली

नमामि गंगे के तहत गंगा के आस पास की जगहों को विकसित किए जाने के मकसद से अब जनपद में बायो डाइवर्सिटी पार्क स्थापित किया जाएगा।शासन द्वारा निर्णय लिए जाने के बाद ज़िले के वन विभाग ने पहल करते हुए डलमऊ में जोहवा नटकी झील से लगी हुई भूमि पर इस पार्क को विकसित किये जाने का मन बनाया है।मेट्रोपोलिटन व बड़े शहरों के तर्ज पर अब रायबरेली में भी विकसित होने वाले इस बायो डाइवर्सिटी पार्क को पर्यटन के केंद्र के रुप में भी विकसित किए जाने का लक्ष्य है।विभाग का दावा है कि स्थानीय प्रजाति के पेड़ - पौधों के साथ कुछ विशेष प्रजाति के पेडों के सघन वृक्षारोपण भी किया जाएगा।इसके अलावा पार्क के अंदर ही मियावाकी हेतु छोटे क्षेत्र चयनित करके उन्हें भी खास तरह से डेवेलोप करने के साथ विभिन्न जल सोत्रों को भी विकसित करने का लक्ष्य है।

गंगा के तट में होने के कारण इस पूरे स्थल को न केवल प्रकृति व पर्यावरण को ध्यान में रखकर मनोरम स्थल बनाने पर काम करने की मंशा है साथ ही जनपद में स्तरीय टूरिस्ट स्पॉट के रुप मे इसको स्थापित किया जाने की भी मंशा है।फिलहाल इसको लेकर विभाग द्वारा स्थलीय निरक्षण करने के बाद आगे की कार्यवाही के लिए प्रयासरत है।










Body:ETV से बात करते हुए रायबरेली के उप प्रभागीय वनाधिकारी बृज मोहन शुक्ला ने बताया कि नमामि गंगे के तहत गंगा के दस किमी के दायरे बायो डाइवर्सिटी पार्क स्थापित किये जाने की मंशा से रायबरेली के डलमऊ तहसील में सालों पूरानी जोहवा नटकी झील को चिन्हित किया गया है।

लोकसभा आम चुनाव की वजह से लगी हुई आचार संहिता के कारण इस दिशा में तेज़ी से कार्य नही हो पा रहा था पर मतगणना के बाद ही जल्द इस दिशा में ठोस कार्यवाही की जाएगी और रायबरेली के लोगों को पर्यटन व मनोरंजन की दृष्टि से भी एक नया स्थल मिलने की उम्मीद है।शुक्ला ने साथ ही दावा किया कि डलमऊ की यह झील 35 - 40 हेक्टेयर भूमि के क्षेत्रफल में होने के कारण काफी वृहद एरिया में फैली हुई है जो इस पार्क के स्थापित किये जाने के मकसद को पूरा करने में सहायक होगी।
बायो डाइवर्सिटी पार्क स्थापित किए जाने के उद्देश्य के बारें में बृज मोहन शुक्ला ने बताया कि वनस्पति, पेडों के अलावा जीव जंतु को सरंक्षित किए जाने के लिए पूरे स्थल को ज़िले का भव्य पर्यटन स्थल के रुप मे विकसित किए जाने की भी मंशा है।



बाइट : बृज मोहन शुक्ला - प्रभारी - नमामि गंगे प्रोजेक्ट - वन विभाग - रायबरेली

प्रणव कुमार - 7000024034


Conclusion:
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.