रायबरेलीः जिले में कोरोना वायरस को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है और इसी के चलते रोज ही नए दिशा निर्देश जारी हो रहे हैं. अब जिले के मुख्य विकास अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक पत्र लिख कर निर्देशित किया है कि जिले में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर प्रभारी के तौर पर वह सहायक अध्यापकों की ड्यूटी लगाकर उन्हें अवगत कराएं.
बाहर से आने वालों को किया गया क्वॉरेंटाइन
जिले में बाहर से आ रहे प्रवासियों के लिए कई क्वॉरेंटाइन केंद्र बनाए गए हैं और उनमें लोगो को 14 दिन के लिए रखा जा रहा है. इन केंद्रों की व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान और लेखपाल को सौंपी गई थी, लेकिन इस व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त करने के लिए आज जिले के मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर इन केंद्रों पर शिक्षा विभाग में तैनात सहायक अध्यापकों को केंद्र प्रभारी बनाकर उनकी ड्यूटी लगाकर उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिए हैं.