रायबरेली: मंगलवार को बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने रायबरेली के लालगंज का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार के शासनकाल में बेसिक शिक्षा विभाग की सूरत बदलने का दावा करते हुए सूबे के शिक्षा तंत्र को दुरुस्त करने की बात कही. साथ ही उन्होंने परिषदीय स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया.
जानें क्या बोलीं बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल
- महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्कूली बच्चों को खादी की ड्रेस दी जाएगी.
- यह प्रयोग सफल रहा तो आने वाले समय में सभी बच्चों के ड्रेस खादी से ही निर्मित होंगे.
- 2019 के लिए विभाग के सूत्र वाक्य के रूप मे 'शिक्षा के उन्नयन वर्ष' का उल्लेख भी किया.
- शिक्षक को समाज की दिशा देने वाला बताते हुए उसे पथ प्रदर्शक करार दिया.
बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने रायबरेली के लालगंज में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत करने के साथ छुट्टियों के बाद नए सत्र में प्रवेश उत्सव की भी औपचारिक शुरुआत की. बेसिक शिक्षा मंत्री ने सरकार की मंशा के अनुरूप सूबे की सभी जनपदों में ऐसे कार्यक्रमों से शैक्षिक सत्र को न केवल गति देने की बात कही, साथ ही जागरूकता अभियान का भी इसे हिस्सा बताया.