रायबरेली: नगर पालिका के नव निर्वाचित कांग्रेसी अध्यक्ष ने अपने एक बयान में प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी पर अमर्यादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद भाजपाइयों में उबाल आ गया. मंगलवार को नवनिर्वाचित कांग्रेसी अध्यक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाते हुए पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे. गौरतलब है पालिका अध्यक्ष ने अपने बयान में प्रधानमंत्री मोदी को बेऔलाद व मुख्यमंत्री योगी को ढोंगी कहा था. इसके साथ ही राहुल गांधी को बोल्ड बताते हुए उनकी शान में जमकर कसीदे पढ़े थे.
दरअसल, मौजूदा समय में सदर नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के शत्रोहन सोनकर निर्वाचित हुए हैं. पालिका अध्यक्ष का पद संवैधानिक होने के कारण वो किसी भी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी नहीं कर सकते. लेकिन, उनका एक बयान सामने आया, जिसमे वो मुख्यमंत्री योगी को ढोंगी बाबा और प्रधानमंत्री मोदी को बेऔलाद कह कर तंज कसते दिखे. वहीं, राहुल गांधी को भाजपाइयों ने रावण कहने पर कहा कि वो एक बोल्ड नेता है.
जिन्होंने पद यात्रा कर जनता की समस्याओं को सामने लाने का बीड़ा उठाया और उनके परिवार के लोगों ने देश के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं की. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व राजीव गांधी की हत्या को भी भाजपाइयों की साजिश करार दिया. उनके इस बयान के सामने आते ही भाजपाइयों ने विरोध जताते हुए सोनकर पर सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा.