ETV Bharat / state

रायबरेली नगर पालिका अध्यक्ष ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर की अभद्र टिप्पणी, भड़के भाजपाई - शत्रोहन सोनकर की विवादित टिप्पणी

रायबरेली में सदर नगर पालिका के अध्यक्ष ने पीएम और सीएम योगी पर अमर्यादित टिप्पणी (Indecent comments on PM and CM Yogi) की है. नाराज भाजपा कार्यकर्ताओ ने शिकायती पत्र देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

शिकायती पत्र देकर सख्त कार्रवाई की मांग
शिकायती पत्र देकर सख्त कार्रवाई की मांग
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 10, 2023, 10:47 PM IST

पीएम और सीएम योगी पर अमर्यादित टिप्पणी से नाराज भाजपाईयों ने की कार्रवाई मांग

रायबरेली: नगर पालिका के नव निर्वाचित कांग्रेसी अध्यक्ष ने अपने एक बयान में प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी पर अमर्यादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद भाजपाइयों में उबाल आ गया. मंगलवार को नवनिर्वाचित कांग्रेसी अध्यक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाते हुए पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे. गौरतलब है पालिका अध्यक्ष ने अपने बयान में प्रधानमंत्री मोदी को बेऔलाद व मुख्यमंत्री योगी को ढोंगी कहा था. इसके साथ ही राहुल गांधी को बोल्ड बताते हुए उनकी शान में जमकर कसीदे पढ़े थे.

दरअसल, मौजूदा समय में सदर नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के शत्रोहन सोनकर निर्वाचित हुए हैं. पालिका अध्यक्ष का पद संवैधानिक होने के कारण वो किसी भी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी नहीं कर सकते. लेकिन, उनका एक बयान सामने आया, जिसमे वो मुख्यमंत्री योगी को ढोंगी बाबा और प्रधानमंत्री मोदी को बेऔलाद कह कर तंज कसते दिखे. वहीं, राहुल गांधी को भाजपाइयों ने रावण कहने पर कहा कि वो एक बोल्ड नेता है.

जिन्होंने पद यात्रा कर जनता की समस्याओं को सामने लाने का बीड़ा उठाया और उनके परिवार के लोगों ने देश के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं की. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व राजीव गांधी की हत्या को भी भाजपाइयों की साजिश करार दिया. उनके इस बयान के सामने आते ही भाजपाइयों ने विरोध जताते हुए सोनकर पर सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा.

यह भी पढे़ं: अखिलेश चाहकर भी नहीं कर सकते योगी सरकार की तारीफ, यूपी बना उत्तम प्रदेश: राज्यमंत्री बलदेव सिंह

यह भी पढे़ं: Watch Video : किशोरी के घर पहुंचा किशोर, बोला- मेरे साथ भाग चलो, लोगों ने जूतों की माला पहनाकर घुमाया

पीएम और सीएम योगी पर अमर्यादित टिप्पणी से नाराज भाजपाईयों ने की कार्रवाई मांग

रायबरेली: नगर पालिका के नव निर्वाचित कांग्रेसी अध्यक्ष ने अपने एक बयान में प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी पर अमर्यादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद भाजपाइयों में उबाल आ गया. मंगलवार को नवनिर्वाचित कांग्रेसी अध्यक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाते हुए पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे. गौरतलब है पालिका अध्यक्ष ने अपने बयान में प्रधानमंत्री मोदी को बेऔलाद व मुख्यमंत्री योगी को ढोंगी कहा था. इसके साथ ही राहुल गांधी को बोल्ड बताते हुए उनकी शान में जमकर कसीदे पढ़े थे.

दरअसल, मौजूदा समय में सदर नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के शत्रोहन सोनकर निर्वाचित हुए हैं. पालिका अध्यक्ष का पद संवैधानिक होने के कारण वो किसी भी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी नहीं कर सकते. लेकिन, उनका एक बयान सामने आया, जिसमे वो मुख्यमंत्री योगी को ढोंगी बाबा और प्रधानमंत्री मोदी को बेऔलाद कह कर तंज कसते दिखे. वहीं, राहुल गांधी को भाजपाइयों ने रावण कहने पर कहा कि वो एक बोल्ड नेता है.

जिन्होंने पद यात्रा कर जनता की समस्याओं को सामने लाने का बीड़ा उठाया और उनके परिवार के लोगों ने देश के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं की. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व राजीव गांधी की हत्या को भी भाजपाइयों की साजिश करार दिया. उनके इस बयान के सामने आते ही भाजपाइयों ने विरोध जताते हुए सोनकर पर सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा.

यह भी पढे़ं: अखिलेश चाहकर भी नहीं कर सकते योगी सरकार की तारीफ, यूपी बना उत्तम प्रदेश: राज्यमंत्री बलदेव सिंह

यह भी पढे़ं: Watch Video : किशोरी के घर पहुंचा किशोर, बोला- मेरे साथ भाग चलो, लोगों ने जूतों की माला पहनाकर घुमाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.