रायबरेली : लोकतंत्र के इस महाकुंभ में निष्पक्ष मतदान को सम्पन्न कराना न केवल चुनाव आयोग व स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौती है. इसको लेकर सजग प्रशासन अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है. इसके लिए प्रशासन जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को वोट देने की अपील की. कार्यक्रम में डीएम के अलावा पुलिस अधीक्षक समेत प्रशासन के कई अधिकारी व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे.
लोकसभा चुनावों के 5वें चरण में 6 मई को जिले में मतदान दिवस होना है. इसमेंभारी मात्रा में जन भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए कई निजी संगठनों ने सहयोग किया है. साथ ही यह रैली पूरे प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में स्कूल के बच्चों ने शहर के अस्पताल चौराहे से गुरुतेग बहादुर मार्केट में जाकर सम्पन्न हुई.
स्कूली बच्चों ने इसमें भाग लेकर जनता को मतदान के प्रति जागरुक होने की अपील की . एनसीसी व स्काउटगाइड से जुड़े छात्र संगठनों ने भी इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि शहर में मतदाता जागरुकता रैली स्थानीय व्यापार मंडल समेत कई सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से निकाली गई है. रैली का मुख्य मकसद लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करना और जिले में बढ़े हुए पोलिंग प्रतिशत के साथ सकुशल रूप से 5वें फेज में होने वाले मतदान को सम्पन्न कराना हैं.
शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजन के सवाल पर डीएम ने कहां कि उनका प्रयास होगा कि जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में छोटे या बड़े जैसे भी हो सके पर आयोजन जरुर कराया जाएं.