ETV Bharat / state

एकतरफा प्यार में युवक ने शादी तय होने पर किया एसिड अटैक, लड़की का भाई भी झुलसा - रायबरेली समाचार

पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कराया और नामजद आरोपी बबलू लोध को जोकि उसी गांव का निवासी है, उसके गिरफ्तार होने की जानकारी दी. बताया कि पीड़िता व आरोपी में बातचीत होती थी. कुछ दिनों से पीड़िता की शादी होने की चर्चा से बबलू नाराज था. उसने पीड़िता के पिता को जान से मारने की धमकी दी थी. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

घर के बाहर सो रही लड़की व उसके भाई पर फेंका तेजाब, मची चीख पुकार
घर के बाहर सो रही लड़की व उसके भाई पर फेंका तेजाब, मची चीख पुकार
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 9:59 AM IST

Updated : Aug 30, 2021, 10:21 AM IST

रायबरेली : एकतरफा प्यार में पागल एक युवक ने लड़की की शादी तय होने से नाराज होकर रात में सोते समय उसपर एसिड अटैक कर दिया. उस वक्त लड़की का छोटा भाई भी उसके साथ सो रहा था. इस अटैक में दोनों झुलस गए जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.

बताया जाता है कि देर रात रायबरेली की महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे सुक्खा मजरे सिकंदरपुर गांव में यह घटना घटी. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. तेजाब पड़ते ही दोनों तिलमिला गए और चीखने लगे. आसपास सो रहे परिजनों की नींद खुली तो उन्हें मामले की जानकारी हुई.

आनन-फानन दोनों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल पहुचाया गया. यहां दोनों की गंभीर हालत देख उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

एसिड अटैक की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक भी गांव पहुंचे और उन्होंने अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए. फिलहाल तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर एक नामजद आरोपी बबलू को गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पुलिस पूछताछ में जुटी है.

घर के बाहर सो रही लड़की व उसके भाई पर फेंका तेजाब, मची चीख पुकार

यह भी पढ़ें : रायबरेली : घर से निकली किशोरी के साथ रिश्तेदारी में आए युवक ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार रविवार देर रात महराजगंज कोतवाली के पूरे सुक्खा मजरे सिकंदरपुर निवासी धर्मराज की सोलह वर्षीय पुत्री किरण व मासूम बेटा अमन परिजनों के साथ घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे.

इसी दौरान कोई व्यक्ति देर रात दोनों पर तेजाब फेंककर भाग गया. दोनों की चीख-पुकार सुनकर परिजनों की नींद खुली तो उन्हें मामले की जानकारी हुई.

आनन-फानन दोनों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहां मौजूद चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर देख उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि कुछ लोग घर में घुसे और सामान चोरी किया. उसके बाद लौटते समय दोनों पर तेजाब डाल दिया और वहां से भाग गए.

वहीं, तेजाब कांड की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कराया. साथ ही नामजद आरोपी बबलू लोध को जोकि उसी गांव का निवासी है, उसके गिरफ्तार होने की जानकारी दी.

श्लोक कुमार ने बताया कि पीड़िता व आरोपी में बातचीत होती थी. कुछ दिनों से पीड़िता की शादी होने की चर्चा से बबलू नाराज था. उसने पीड़िता के पिता को जान से मारने की धमकी दी थी. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

रायबरेली : एकतरफा प्यार में पागल एक युवक ने लड़की की शादी तय होने से नाराज होकर रात में सोते समय उसपर एसिड अटैक कर दिया. उस वक्त लड़की का छोटा भाई भी उसके साथ सो रहा था. इस अटैक में दोनों झुलस गए जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.

बताया जाता है कि देर रात रायबरेली की महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे सुक्खा मजरे सिकंदरपुर गांव में यह घटना घटी. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. तेजाब पड़ते ही दोनों तिलमिला गए और चीखने लगे. आसपास सो रहे परिजनों की नींद खुली तो उन्हें मामले की जानकारी हुई.

आनन-फानन दोनों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल पहुचाया गया. यहां दोनों की गंभीर हालत देख उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

एसिड अटैक की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक भी गांव पहुंचे और उन्होंने अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए. फिलहाल तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर एक नामजद आरोपी बबलू को गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पुलिस पूछताछ में जुटी है.

घर के बाहर सो रही लड़की व उसके भाई पर फेंका तेजाब, मची चीख पुकार

यह भी पढ़ें : रायबरेली : घर से निकली किशोरी के साथ रिश्तेदारी में आए युवक ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार रविवार देर रात महराजगंज कोतवाली के पूरे सुक्खा मजरे सिकंदरपुर निवासी धर्मराज की सोलह वर्षीय पुत्री किरण व मासूम बेटा अमन परिजनों के साथ घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे.

इसी दौरान कोई व्यक्ति देर रात दोनों पर तेजाब फेंककर भाग गया. दोनों की चीख-पुकार सुनकर परिजनों की नींद खुली तो उन्हें मामले की जानकारी हुई.

आनन-फानन दोनों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहां मौजूद चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर देख उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि कुछ लोग घर में घुसे और सामान चोरी किया. उसके बाद लौटते समय दोनों पर तेजाब डाल दिया और वहां से भाग गए.

वहीं, तेजाब कांड की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कराया. साथ ही नामजद आरोपी बबलू लोध को जोकि उसी गांव का निवासी है, उसके गिरफ्तार होने की जानकारी दी.

श्लोक कुमार ने बताया कि पीड़िता व आरोपी में बातचीत होती थी. कुछ दिनों से पीड़िता की शादी होने की चर्चा से बबलू नाराज था. उसने पीड़िता के पिता को जान से मारने की धमकी दी थी. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Aug 30, 2021, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.