रायबरेलीः जिले की पुलिस ने महिला की हत्या के 18 घंटे के भीतर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया (Accused of murder of woman arrested in Rae Bareli). पुलिस ने आलाकत्ल बरामद कर लिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि महिला से उसके अवैध संबंध थे. वह उसकी आर्थिक मदद करता था. दो माह से उसने मृतक महिला को पैसे नहीं दिए थे. महिला उसे रेप के केस में फंसाने की धमकी दे रही थी. इसी के चलते उसकी हत्या की.
पुलिस के मुताबिक जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के छजलापुर की महिला मंगलवार दोपहर डीह निवासी राजेश के साथ घूमने निकली थी. देर रात जब महिला नहीं लौटी तो उसके पति ने पुलिस को इसकी सूचना दी. देर रात महिला का शव भदोखर क्षेत्र के भांव गांव के पास नहर की पटरी पर मिला.
पुलिस ने जब इस मामले में राजेश से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि मृतका की आर्थिक स्थिति ठीक नही थी. उसने उससे मदद मांगी तो वो उसकी मदद करने लगा. इसके बाद उसके महिला से नाजायज संबंध बन गए. पिछले कुछ माह से वह महिला को पैसे नहीं दे पा रहा था. महिला उसे रेप के मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही थी.
राजेश के मुताबिक इससे आजिज आकर उसने मंगलवार को महिला को राशन कार्ड बनवाने के नाम पर बुलवाया और नहर पटरी पर उसका गला रेत डाला. आला कत्ल बांका वहीं छिपाकर चला गया. मृतका के पति के शक की वजह से वह पकड़ा गया. पुलिस ने आला कत्ल बरामद कर हत्यारोपी को जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः खतौली में सीएम योगी बोले, फिर से गुंडा टैक्स वसूलने की साजिश रच रही सपा और रालोद