रायबरेली: शहर के एक निजी चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से जिले के चिकित्सकों में डर का माहौल है. चिकित्सकों ने एक साथ जिला अस्पताल में प्रशिक्षण लिया था और इस दौरान सभी चिकित्सक निजी चिकित्सक के संपर्क में आये थे. एहतियातन शहर के 56 चिकित्सकों को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है, जिससे मामला यहीं पर रुक जाए.
नर्सिंग होम संचालक की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
3 मई को शहर में एक नर्सिंग होम संचालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से शहर के चिकित्सक घबरा गए हैं. 29 अप्रैल को जिला अस्पताल में कोरोना महामारी से निपटने के लिए एक ट्रेनिंग आयोजित की गई थी, जिसमें पॉजिटिव चिकित्सक भी मौजूद था और उसके साथ शहर के जाने माने सभी चिकित्सक भी उस प्रशिक्षण में थे, जिसके बाद निजी चिकित्सक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पॉजिटिव चिकित्सक ने किया सैकड़ों मरीजों का इलाज
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी इसको लेकर उहापोह की स्थित में आ गया है, क्योंकि पॉजिटिव चिकित्सक ने इस बीच सैकड़ों मरीजों का इलाज भी किया है. स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सक को आइसोलेट कर दिया और उसकी नौकरानी के साथ परिवारीजनों को क्वारेंटाइन केंद्र भेज दिया है. प्रशासन को जैसे ही चिकित्सक के प्रशिक्षण में मौजूद होने की जानकारी लगी उनके होश उड़ गए और उन्होंने उस ट्रेनिंग में मौजूद सभी को होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दी, जिसमें शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ. आशा शंकर, डॉ. वीरेंद्र के साथ ही 56 चिकित्सक और उनके परिजन होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं.