रायबरेलीः प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को मतदान होना है. इसके लिए रायबरेली जिले में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले में पंचायत चुनाव को लेकर कुल 1490 केंद्र बनाए गए है और 3594 बूथों की संरचना की गई है. मतदान को लेकर प्रशासन सभी तैयारी पूरी करने का दावा कर रहा है. बुधवार को पोलिंग पार्टियों के सुरक्षित प्रस्थान को लेकर भी सजग दिखा. जिले के कुल 18 ब्लॉकों की ग्राम सभाओं में डीडीसी, बीडीसी व प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए मतदान होना है. प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए शासन द्वारा प्रेक्षक दो दिन पहले से ही जिले में कमान थाम चुके हैं.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित जिलों में पूर्ण लॉकडाउन के पक्ष में उच्च न्यायालय
पोलिंग पार्टियों पर कोरोना का खौफ
बुधवार को मतदान कर्मियों व सुरक्षा बलों की पोलिंग पार्टियों को अधिकारियों की देखरेख में मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया. इस दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर खौफ और एहतियात सभी के चेहरों पर नजर आया. ज्यादातर लोग मास्क लगाए दिखे. हालांकि कुछ लोग लापरवाह तरीके से बिना मास्क के भी घूमते नजर आए. वहीं अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष ने कहा कि मतदान पूरी तरह निष्पक्ष होगा.