ETV Bharat / state

रायबरेली: 23 नए मिले कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 506

यूपी के रायबरेली में मंगलवार को 23 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमित ओं की संख्या 506 पहुंच गई है. इसमें से 201 अभी भी एक्टिव हैं. स्वास्थ्य विभाग की हर संभव कोशिश के बावजूद कोरोना का प्रसार रुकने का नाम नहीं ले रहा.

Raebareli news
जिले में कुल कोरोना संक्रमित ओं की संख्या 506 पहुंच गई है.
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 12:56 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. दिन-प्रतिदिन कोविड-19 के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार को जिले में 23 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमित ओं की संख्या 506 पहुंच गई है. हालांकि पहले से संक्रमित रहे लोगों में से 10 की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज भी किया गया. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र लगभग सभी जगहों पर कोरोना संक्रमण के तेज रफ्तार का नतीजा है कि कोरोना के ग्राफ में लगातार बढ़ोत्तरी ही देखी जा रही है.

प्रशासनिक अधिकारियों में मचा हड़कंप

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किए गए कोरोना बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को पहले 15 कोरोना संदिग्ध केस पॉजिटिव मिले, कुछ समय बाद ही और नए कोरोना केस सामने आ गए. मंगलवार को दोपहर बाद आई रिपोर्ट के अनुसार, हरचंदपुर सीएचसी की दो महिला स्वास्थ्य कर्मियों सहित शहर कोतवाली के 5, नसीराबाद व मिल एरिया थाना के दो-दो और भदोखर, महाराजगंज, बछरावां, सलोन के एक - एक व सोमवंशी खेड़ा के दो कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं देर शाम पुनः 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाएं जाने से पूरे इलाके में सनसनी मच गई. कुल 23 पॉजिटिव केस आने से प्रशासनिक अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया.

अब तक 13 लोग गवां चुके हैं जान

आनन-फानन में सभी को एल1 केयर सेन्टर में एडमिट कराया गया. मंगलवार के नए कोरोना संक्रमितों के सामने आने से जिले में कोरोना प्रभावित कुल केसेस की संख्या 506 पहुंच गई है. वहीं एक्टिव केसेस की संख्या 201 है. जिले में अब तक 13 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं.

रायबरेली: जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. दिन-प्रतिदिन कोविड-19 के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार को जिले में 23 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमित ओं की संख्या 506 पहुंच गई है. हालांकि पहले से संक्रमित रहे लोगों में से 10 की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज भी किया गया. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र लगभग सभी जगहों पर कोरोना संक्रमण के तेज रफ्तार का नतीजा है कि कोरोना के ग्राफ में लगातार बढ़ोत्तरी ही देखी जा रही है.

प्रशासनिक अधिकारियों में मचा हड़कंप

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किए गए कोरोना बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को पहले 15 कोरोना संदिग्ध केस पॉजिटिव मिले, कुछ समय बाद ही और नए कोरोना केस सामने आ गए. मंगलवार को दोपहर बाद आई रिपोर्ट के अनुसार, हरचंदपुर सीएचसी की दो महिला स्वास्थ्य कर्मियों सहित शहर कोतवाली के 5, नसीराबाद व मिल एरिया थाना के दो-दो और भदोखर, महाराजगंज, बछरावां, सलोन के एक - एक व सोमवंशी खेड़ा के दो कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं देर शाम पुनः 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाएं जाने से पूरे इलाके में सनसनी मच गई. कुल 23 पॉजिटिव केस आने से प्रशासनिक अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया.

अब तक 13 लोग गवां चुके हैं जान

आनन-फानन में सभी को एल1 केयर सेन्टर में एडमिट कराया गया. मंगलवार के नए कोरोना संक्रमितों के सामने आने से जिले में कोरोना प्रभावित कुल केसेस की संख्या 506 पहुंच गई है. वहीं एक्टिव केसेस की संख्या 201 है. जिले में अब तक 13 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.