रायबरेली: जिले को स्मार्ट सिटी के पैटर्न पर विकसित करने की कवायद को पहली बारिश ने ही तगड़ा झटका दिया है. नगर पालिका के नगरीय विकास के दावों की पोल खोल कर रख दी है. यहां बारिश के चलते सड़कों पर एक फिट तक पानी भर गया है, जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं शहर के लोगों का कहना है कि इलाके निचले इलाकों का हाल बदतर होता जा रहा है.
नगर पालिका नहीं दे रहा ध्यान
शहर के कई आवासीय इलाके जैसे सोनिया नगर, जवाहर विहार कॉलोनी, फिरोज गांधी नगर, मालिकमऊ, बेलीगंज, इंदिरा नगर, आचार्य द्विवेदी नगर समेत कई मोहल्लों में कीचड़ से सने रास्ते होने के कारण लोगों का घरों से निकलने ही दूभर हो गया है. गांधी नगर निवासी अभिनव त्रिपाठी कहते हैं कि थोड़ी सी बारिश ने सब कुछ तहस नहस कर दिया है. नगर पालिका की ओर से कोई पहल कभी होती नहीं दिख रही.
शहर के मनिका टाकीज के सामने के नियामतुल्लाह खान कहते हैं कि हल्की बारिश में भी मोहल्ले के हालात बदहाल हो जाते है. जल भराव को लेकर कोई सुनवाई भी नहीं होती है. नालियां ओवर फ्लो होने के बाद घरों के अंदर पानी आने लगता है.
मालिक मऊ आयमा के सभासद ब्रजेश कुमार पांडेय कहते हैं कि नालों की कैपेसिटी को बढ़ाने की जरुरत है. कई ऐसे इलाके हैं जो सामान्य तल से भी नीचे है, उन्हें ऊपर करने की भी जरुरत है.