रायबरेलीः दशकों से बेलगाम हुए बिजली चोरों पर नकेल कसने के मकसद से रायबरेली शहर में भी 'एंटी पॉवर थेफ्ट पुलिस थाने' की शुरुआत की गई है. इस थाने पर 1 इंस्पेक्टर समेत 5 लोगों की तैनाती हो चुकी है. विद्युत विभाग के अभियंताओं को अब जनपद के विभिन्न पुलिस थानों में बिजली चोरी से संबंधित वाद को लेकर चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगा.
ये भी पढे़ं:- बदायूंः बिजली थानों को है कर्मचारियों का इंतजार
विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता विकास कपूर ने बताया की जनपद में बिजली थाने की शुरुआत हो चुकी है. इसके खोले जाने से बिजली चोरी के मुकदमों को लेकर विभाग द्वारा की जाने वाली पैरवी में तेजी आने की उम्मीद है. इसके अलावा विभाग को बकाया वसूली करने में भी काफी मदद मिलने की उम्मीद है. शुरुआती 5 दिनों के भीतर ही करीब 35 से ज्यादा बिजली चोरी से जुड़े मामलों की शिकायत व मुकदमे भी पंजीकृत हो हए है.