गोरखपुर : भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया “भाई” और गोरखनाथ मंदिर के संयुक्त बैनर तले शुक्रवार को ‘एक दीया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत माता और वीर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम के दौरान “भाई” संस्था ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्मृति चिन्ह भेंट किया. समारोह के दौरान कलाकारों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों से मुलाकात की और बच्चों से हाथ मिलाकर उन्हें आशीर्वाद दिया. साथ ही चॉकलेट देकर उत्साह बढ़ाया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के सबसे पुराने कार्यकर्ताओं में शुमार एवं कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्रीनारायण उर्फ 'भुलई भाई' के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. भुलई भाई के पुत्र जनार्दन प्रसाद को भेजे शोक संवेदना में मुख्यमंत्री ने कहा है कि श्रीनारायण उर्फ 'भुलई भाई' एक योग्य एवं समर्पित जनप्रतिनिधि थे. पूर्व में उत्तर प्रदेश विधानसभा में सदस्य रहते हुए उन्होंने अपनी सेवा भावना एवं संवेदनशीलता से क्षेत्र और समाज में न केवल सम्मान प्राप्त किया, बल्कि अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए अनेक उल्लेखनीय कार्य किए. उनका निधन प्रदेश, समाज पार्टी और परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभु श्रीराम और महायोगी गुरु गोरखनाथ जी से प्रार्थना की है कि वह भुलई भाई की आत्मा को चिर शांति प्रदान करें और उनके पारिवारीजनों को इस अपार दुख सहने की शक्ति दें. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी सीएम योगी ने पोस्ट लिखकर भुलई भाई के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने किया प्रभु राम का तिलक और उतारी आरती, विजयादशमी शोभा यात्रा में बरसे फूल