बस्ती : कोतवाली थाना क्षेत्र के करतार टाकिज के पास शुक्रवार को एक बेकाबू बीएमडब्ल्यू की चपेट में आकर एक शख्स की मौत हो गई. कार चालक भाजपा नेता का पुत्र बताए जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हालांकि परिजन आरोपी की गिरफ्तारी न होने से असंतुष्ट नहीं थे. इसके चलते पोस्टमार्टम के बाद शव मिलने पर धरने पर बैठ गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने समझा बुझाकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए राजी किया. वहीं घटना के बाद भाजपा नेता और उसका आरोपी पुत्र घर से फरार बताए जा रहे हैं.
बताया गया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले रामलाल गुप्ता को करतार टाकिज के पास बीएमडब्ल्यू कार चालक गंभीर रूप से रौंद दिया. दुर्घटना में रामलाल गुप्ता गंभीर रूप से लहूलुहान हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भेजा जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव मिलने पर परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मां के लिए सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
रामलाल की पत्नी ज्ञानती देवी का आरोप है कि कार चलाने वाले युवक का नाम हनी उर्फ अजमतुल्लाह है. हनी भाजपा नेता हमीदुल्लाह का बेटा है. घटना के बाद से पिता और पुत्र दोनों फरार हो गए हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी से बच रही है. ज्ञानती का आरोप है कि कार चालक ने जानबूझकर उनके पति को कुचला है और कार में पिता-पुत्र दोनों मौजूद थे.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सदर, सत्येंद्र भूषण तिवारी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की और रामलाल गुप्ता के परिजनों से बात की. इसके बाद डीएसपी ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : Basti Road Accident: बाइक और स्कूटी की भिड़ंत, तीन लोगों की मौत
यह भी पढ़ें : बस्ती: सड़क दुर्घटना में एसएसबी के दो जवानों की मौत