ETV Bharat / state

रायबरेली: प्रेम प्रसंग के चलते की गई युवक की हत्या, 3 हत्यारोपी गिरफ्तार - एसपी नित्यानंद राय

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 30 मई को एक युवक की धारदार हथियार से हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया था. मंगलवार को पुलिस ने मामले में शामिल तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

crime news.
तीन हत्यारोपी गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 5:33 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेलीः जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में 30 मई को एक युवक की हत्या कर दी गई थी. मामले की जांच के लिए एसओजी, महाराजगंज व शिवगढ़ थाने की पुलिस टीम को लगाया गया था. मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजने की बात कही है.


जिले में 30 मई को 22 वर्षीय संजय उर्फ देवानंद की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. मृतक के पिता ने उसके दोस्तों पर ही हत्या करने की आशंका जताई थी. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू करने के साथ ही तीनों नामजद आरोपियों से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी आशीष सिंह, लवलेश सिंह और शुभम को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

एसपी नित्यानंद राय ने बताया कि हत्या कि इस वारदात का मुख्य कारण प्रेम प्रसंग निकला है. मृतक के दोस्तों ने ही पहले उसे शराब पिलाई और फिर उसकी कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. हत्या में प्रयुक्त हथियार समेत बोलेरो गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है.

एसपी ने बताया कि मामले के खुलासे में महाराजगंज व शिवगढ़ पुलिस के अलावा एसओजी टीम ने भी बेहतरीन काम किया है. आईजी रेंज के द्वारा पूरी टीम को 5 हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है. एसपी ने टीम को 5 हजार का इनाम देने की घोषणा भी की है.

रायबरेलीः जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में 30 मई को एक युवक की हत्या कर दी गई थी. मामले की जांच के लिए एसओजी, महाराजगंज व शिवगढ़ थाने की पुलिस टीम को लगाया गया था. मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजने की बात कही है.


जिले में 30 मई को 22 वर्षीय संजय उर्फ देवानंद की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. मृतक के पिता ने उसके दोस्तों पर ही हत्या करने की आशंका जताई थी. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू करने के साथ ही तीनों नामजद आरोपियों से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी आशीष सिंह, लवलेश सिंह और शुभम को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

एसपी नित्यानंद राय ने बताया कि हत्या कि इस वारदात का मुख्य कारण प्रेम प्रसंग निकला है. मृतक के दोस्तों ने ही पहले उसे शराब पिलाई और फिर उसकी कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. हत्या में प्रयुक्त हथियार समेत बोलेरो गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है.

एसपी ने बताया कि मामले के खुलासे में महाराजगंज व शिवगढ़ पुलिस के अलावा एसओजी टीम ने भी बेहतरीन काम किया है. आईजी रेंज के द्वारा पूरी टीम को 5 हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है. एसपी ने टीम को 5 हजार का इनाम देने की घोषणा भी की है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.