रायबरेली: स्कूल के बच्चों से भरी बस में चलते-चलते आग लग गई. देखते ही देखते पूरी बस आग का गोला बन गई और धू-धू कर जलने लगी. गनीमत रही कि बस में मौजूद हेल्पर और ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाकर सभी 45 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. ज्यादातर बच्चों के किताबों से भरे बैग बस में ही छूट गए और जलकर खाक हो गए. हालांकि किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.
शार्ट सर्किट से लगी आग
- हादसा जिले के खीरों थाना क्षेत्र के दुर्गा खेड़ा गांव के पास हुआ.
- चलते-चलते बस में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई.
- ड्राइवर की सूझबूझ से बस में सवार सभी 45 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
- देखते ही देखते आग ने पूरी बस को राख में तब्दील कर दिया.
- फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को काबू में किया, लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो गई.