रायबरेली: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री रायबरेली के प्रभारी मंत्री दिनेश शर्मा जिले के दौरे पर हैं. डिप्टी सीएम के दौरे के कार्यक्रम में आंशिक फेरबदल किया गया है. पहले हेलिकॉप्टर से आने वाले थे, लेकिन किसी कारणवश राजधानी लखनऊ से सड़क मार्ग के जरिए रायबरेली के लिए रवाना हुए. दिनेश शर्मा के दौरे को लेकर जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.
- कांग्रेस द्वारा CAA के खिलाफ लगातार विरोध किए जाने के बाद सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में उप मुख्यमंत्री का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है.
- दौरे की शुरुआत माध्यमिक उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक से होगी.
- इसके बाद शहर की सुपर मार्केट में पार्टी संगठन द्वारा आयोजित गोष्ठी में भाग लेने का कार्यक्रम है.
- दोपहर 2:00 बजे के करीब डिप्टी सीएम पद संचलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
- दोपहर बाद 3:30 बजे उनका लखनऊ वापसी का कार्यक्रम जारी होगा.
इसे भी पढ़ें:- चचेरे भाइयों ने 1991 में किया था पाकिस्तान से भारत का रुख, CAA आने से जगी उम्मीद