रायबरेलीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार को जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी को देश के सभी वर्ग के लोगों का समर्थन प्राप्त है. यही कारण है कि भारी संख्या में अन्य पार्टी के लोग बीजेपी का रुख कर रहे हैं. देश की जनता के प्रति प्रधानमंत्री के लगाव का बखान करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश के गरीब पीएम के साथ हैं.
नौजवान, मजदूर और किसान सब हैं मोदी के साथ
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जिले के डलमऊ कस्बे के मुराई बाग स्थित ब्लॉक सभागार के लोकार्पण समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जिले से कांग्रेस के दोनों विधायकों द्वारा बीजेपी का गुणगान किए जाने के सवाल पर प्रधानमंत्री मोदी को गरीबों के हित में काम करने वाला देश का सर्वाधिक लोकप्रिय नेता करार दिया.
पढ़ें- जालौन: किसान ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, बैंक की बकाया नोटिस मिलने से था परेशान
प्रदेश अध्यक्ष ने हर वर्ग का समर्थन प्राप्त होने का दावा करते हुए, देश के नौजवान, मजदूर, किसान, शोषित, वंचित आदिवासी, वनवासियों के भी साथ होने की बात कही. इसके बाद स्वतंत्र देव सिंह रायबरेली शहर में बीते दिनों हुई डी.फार्मा छात्र की हत्या पर मृतक परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए रवाना हुए.