रायबरेली: ऊंचाहार में बुधवार को भाजपा एमएलसी दिनेश सिंह एक पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में पहुंचे. जहां उन्होंने नाम लिए बिना वहां के मौजूदा सपा विधायक को सिपाही से तम्बाकू मांगकर खाने और प्रधान के पैसों से गेट बनवाकर राजनीति करने वाला कहकर तंज कसा. इस पर जवाब देते हुए सपा विधायक मनोज पांडेय ने भी उन्हें सद्बुद्धि देने और पंचायत का पैसा खाने वाला बताया.
भाजपा एमएलसी का विधायक पर तंज
जैसे-जैसे पंचायत चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे जिले का राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है. कांग्रेस के टिकट पर एमएलसी पद पर काबिज होने वाले दिनेश सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया है. बुधवार को वो ऊंचाहार विधानसभा में एक पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन में शामिल होने गए थे. मंच से बोलते हुए उन्होंने बिना नाम लिए ऊंचाहार से सपा विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि, जो सिपाही से तम्बाकू मांग कर खाता है और प्रधान के पैसों से द्वार बनवाकर विधायक बनता है. उसका राजनीतिक जीवन बहुत लंबा नहीं हो सकता. उन्होने कहा वीडियो तो छोड़ दीजिए अगर सफाई कर्मी भी उनके कहने से ट्रांसफर हुआ तो मैं मुंह नहीं दिखाऊंगा.
इसे भी पढ़ें-रायबरेली में खुला बिजली थाना, बिजली चोरी पर अब लगेगी लगाम
भगवान उनको सद्बुध्दि दे
इस मामले पर जब सपा विधायक मनोज पांडेय से बात की गई तो उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि वो 35 जिला पंचायत सदस्य जिसमें महिलाएं भी थीं, उनके साथ जिस तरह मारपीट, गोली चलाकर, गाड़ी चढ़ाकर जिस प्रकार दुराचार किया गया था. उनके द्वारा किए गए दुराचार को प्रदेश ही नहीं पूरा देश जानता है. ये पंचायत में लूट मचाए हुए हैं और इस समय हताश हैं, भगवान उनको सद्बुद्धि दे.