रायबरेली: बलिया के पत्रकार रतन सिंह की हत्या के बाद कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रामक हो गई है. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए इस मसले पर सरकार को घेरा है. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी बलिया जाने की फिराक में थे, लेकिन रायबरेली-प्रतापगढ़ की सीमा के नजदीक सलोन के टोल प्लाजा पर पुलिस ने उनको रोका है. फिलहाल उन्हें आगे जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.
मंगलवार को लखनऊ से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू रायबरेली के रास्ते बलिया जा रहे थे. इसी बीच शहर मुख्यालय से करीब 40 किमी. दूर सलोन टोल प्लाजा के नजदीक उनको रोक दिया गया है. इस बीच अजय कुमार लल्लू और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े किए.
जानकारी के मुताबिक अजय कुमार लल्लू को आगे बढ़ने से रोकते हुए सलोन पुलिस ने फिलहाल उन्हें अपनी कस्टडी में रखा हुआ है. वहीं जिले भर के कांग्रेसी प्रदेश अध्यक्ष को रोके जाने की खबर पाकर सलोन का रुख कर चुके हैं.
इस पूरे घटनाक्रम पर आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि कुछ इंटेलिजेंस इनपुट्स थे कि उनके बलिया पहुचने से वहां कि कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका थी. इसीलिए फिलहाल उन्हें यहां पर रोका गया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.