प्रयागराजः संगम नगरी में आधी रात को प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़की के परिवार के तीन सदस्यों को हिरासत में ले लिया है. जबकि लड़की का बड़ा भाई फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. दिल दहला देने वाली ये घटना धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा मंडी के पोंगहट पुलिया के पास की है.
बता दें कि धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा इलाके में सोमवार की देर रात एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था. इसी दौरान लड़की के घरवालों को इस बात की भनक लग गई और उन्होंने युवक को लड़की के साथ पकड़ लिया. जिसके बाद लड़की की माता-पिता और भाई ने मिलकर युवक को इस कदर बेरहमी से पीटा कि वह मरणासन्न हो गया. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन पिटाई से बुरी तरह से जख्मी हुआ युवक की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने लड़की के परिवार के तीन सदस्यों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.जबकि लड़की का बड़ा भाई ननका फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही है.
इसे भी पढ़ें-शिवपाल के रथ पर सवार हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम, भेंट किया गदा
कौशाम्बी का रहने वाला सोनू बचपन से ही अपनी मौसी के घर प्रयागराज में रहता था. यहां रहकर सोनू मेहनत मजदूरी करता था. इसी दौरान इलाके के रहने वाले शिव कुमार की बेटी से उसकी नजदीकी बढ़ गई. जिसके बाद अक्सर उनकी मुलाकात होने लगी. सोमवार की रात को भी लड़की के बुलाने पर उससे मिलने सोनू उसके घर पहुंचा था. जहां पर सोनू को लड़की के घरवालों ने रंगेहाथ पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी. बेरहमी से पीटे जाने की वजह से अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी. मृतक सोनू के परिजनों का आरोप है कि लड़की से बुलवाकर सोनू की हत्या कर दी गयी है. लड़की के घरवाले उसके पीछे काफी दिनों से पड़े हुए थे. कोई मौका नहीं मिला तो लड़की से ही मिलने के बहाने बुलाकर उसकी हत्या कर दी.