प्रयागराज: जिले में एक तीमारदार गुरुवार को रेमडेसिविर इंजेक्शन लेने सीएमओ कार्यालय पहुंचा, जहां से उसे धक्के मारकर बाहर निकाल दिया गया. युवक अपने बुजुर्ग बाबा के लिए इंजेक्शन लेने के लिए सीएमओ कार्यालय गया था. इस दौरान वहां तैनात डॉक्टरों ने उससे गाली गलौज की और बाहर निकाल दिया.
युवक के बाबा थे भर्ती
प्रयागराज के रहने वाले 70 वर्षीय मिथलेश दुबे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुरुवार को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ी तो उनका पोता प्रवेश दुबे रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदने के लिए गया. इंजेक्शन नहीं मिलने पर वह सीएमओ कार्यालय पहुंचा और डॉक्टरों से इंजेक्शन दिलाने की गुहार लगाई. डॉक्टरों ने प्रवेश से कहा कि एसआरएन अस्पताल में इंजेक्शन पहुंच गया है, जबकि अस्पताल में इंजेक्शन नहीं पहुंचा था.
इसे भी पढ़ें : SRN अस्पताल में बेड न मिलने से मरीज की मौत
युवक के साथ की गाली गलौज
सीएमओ कार्यालय में कई घंटे तक प्रवेश इंतजार करता रहा, लेकिन इंजेक्शन नहीं दिया गया. इसके बाद प्रवेश ने डॉक्टर वरुण से इंजेक्शन देने की बात कही, लेकिन डॉ. वरुण नाराज हो गए. उन्होंने प्रवेश के साथ गाली गलौज की और उसे धक्का देकर कार्यालय से बाहर निकाल दिया. इतना ही नहीं, डॉक्टर ने प्रवेश पर सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में जेल भिजवाने की धमकी भी दी.